अशोक कुमार निर्भय
प्रसिद्ध ई रिक्शा निर्माता कंपनी जांगिड़ मोटर्स ने अपनी पहली वार्षिक समिट का आयोजन दिल्ली के तीवोली गार्डन में किया। इस मौके पर दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री के संसदीय सचिव एवं आप विधायक सरदार जगदीप सिंह मुख्य अतिथि थे। वार्षिक समिट में देशभर से भाग लेने आये डीलर्स और चैनल पार्टनर विक्रेताओं को सम्बोधित करते हुए जांगिड़ मोटर्स के मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि ‘हम ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्रीज में पिछले 25 वर्षों से के ब्र्रांड के रूप में स्थापित हैं। हमने एक वर्ष पहले सोचा की कुछ ऐसा नया काम किया जाये जिससे पर्यावरण की रक्षा हो,गरीबों को सस्ता रोजगार मिले,पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में सुधार हो और चीन के मुकाबले स्वदेशी तकनीक हो तो हमने ई रिक्शा बनाने की शुरुआत की और एक साल के भीतर अपनी विशवास और उत्तम क्वालिटी और सेवा के बल पर आज उत्तर भारत के 200 डीलर्स का एक बड़ा नेटवर्क हम बनाने में कामयाब हुए हैं।’ उन्होंने कहा कि जांगिड़ मोटर्स एक टीम की तरह काम करती है जिसमें आई आई दिल्ली के इंजिनियर कार्यकारी निदेशक गगन,प्रबंध निदेशक मोहित शर्मा,विनय शर्मा,कार्तिक शर्मा,महाप्रबंधक मार्केटिंग आशीष बब्बर जैसे शिक्षित युवाओं की जोशीली टीम दिन- रात कंपनी को ऊंचाइयों तक ले जाने का काम कर रही है।उन्होंने कहा की हम एक सिर दस हाथ वाले सिद्धांत पर काम करते हैं इसलिए आम आदमी तक हम पहुँचने में कामयाब हुए हैं।
पर्यावरण रक्षा,पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम और गरीबों को सस्ता रोजगार प्रदान करता जांगिड़ मोटर्स: जगदीप सिंह
November 22, 2015
Business News, Business Promotion, Update
इस मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक मोहित शर्मा में कंपनी की कार्यशैली और प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से बताया और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष तक पुरे देश में और विदेश में भी हम कंपनी नेटवर्क का विस्तार करेंगे ऐसी योजना पर तेजी काम हो रहा है रहा है। उन्होंने बताया की जल्द ही जांगिड़ ई रिक्शा प्रो वह मार्किट में लांच करेंगे जो भारत सरकार के नियमानुसार तैयार की गई है। इसको पंजाब नेशनल बैंक द्वारा फाइनेंस भी किया जा रहा है। इस जांगिड़ ई रिक्शा प्रो में विशेष रूप से पर्यावरण रक्षा,आरामदेह,उत्तम क्वालिटी,सुरक्षा मापदंडों का विशेष ख्याल रखा गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री के संसदीय सचिव एवं आप विधायक सरदार जगदीप सिंह ने अपने सम्बोधन में कंपनी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी अपना सामाजिक दायित्व निभाकर जहाँ व्यापार कर रही है वहीँ गरीबों को सस्ता रोजगार,पर्यावरण की रक्षा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे है। उन्होंने जांगिड़ ई रिक्शा प्रो चलकर विधिवत लांचिंग भी की। इस मौके पर जांगिड़ मोटर्स के देशभर से आये डीलर्स को संसदीय सचिव एवं आप विधायक सरदार जगदीप सिंह द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।