ग्राम विकास एसोसिएशन गाँव शाहाबाद मोहम्मद पुर के अथाह प्रयास से गाँव के जोहड़ का विकास कार्य आज शुरू हो गया है. यह जोहड़ दिल्ली के उन बदहाल जोहड़ में से था जो सरकारी उपेक्षा का शिकार था . स्थानीय विधायक के मना करने के बाद आर डब्लू ए अध्यक्ष नरेश लाम्बा और सचिव नरेश भारल दुवारा इस जोहड़ का काम भागीदारी से करवाने की योजना बनायीं और जुलाई २ ० १ १ में इसके लिए एस डी एम को प्रपोजल दिया गया . कई सरकारी अड्चानो को पार करते हुए आखिर में दो साल बाद इसका कार्य शुरू हो सका .अब इस जोहड़ के लिए सोलह लाख अस्सी हजार रुपए मंजूर हुए हैं इसका काम बाढ़ नियंत्रण एवं सिचाई विभाग दिल्ली सरकार करेगा . इस काम को मंजूर करवाने में एस डी एम श्री अलोक शर्मा तथा दिल्ली वाटर बॉडी के सदस्य सचिव डॉ ० सुखदेव सिंह का काफी योगदान रहा . इसके आज के कार्यकर्म में उनको गाँव की और से पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया .
अब बदलेगी बदहाल जोहड़ की तस्वीर
June 26, 2013
Organisation Dwarka, Organization-NGO, Update
गाँव के जोहड़ पर आज पारंपरिक रूप से यज्ञ करवाया गया और जोहड़ में पानी के लिए गाँव वासियों दुवारा प्रार्थना की गयी . भागीदारी के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित दिल्ली कैंट के तहसीलदार श्री सतबीर सिंह शर्मा जी को गाँव की और से श्री किशन चंद लाम्बा ने पगड़ी बंधकर उनका आभार प्रकट किया . श्री सतबीर जी ने गाँव के वोक्स में भागीदारी के आलावा भी हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वाशन दिया . गाँव के बुजुर्ग श्री ब्रम्हा लाम्बा , सरदारे खान , राय सिंह सोलंकी , किरपा प्रजापति के साथ तहसीलदार श्री शर्मा जी ने नारियल तोड़ कर जोहड़ के काम का शुभारम्भ किया . श्री नरेश लाम्बा ने गाँव वासियों को बताया की इस जोहड़ के आलावा गाँव की वर्षो पुराणी मांग गाँव के शमशान पर किसी भी प्रकार का पानी इंतजाम न होना भी पूरी हो गयी हैं शमशान पर भी भागीदारी दुवारा हैण्ड पंप लगाया जायेगा जिसका काम भी इस सप्ताह शुरू हो जायेगा . डा सुख देव सिंह जी ने गाँव की लोगो को जोहड़ के काम की बधाईया देते हुए कहा की जोहड़ गाँव की सुख समृधि की पहचान होती हैं शहरो में तो अब कच्ची जमीन बहुत कम रह गयी हैं जिस कारण पानी जमीं में नहीं जा रहा हैं आपके दुवारा किया गया जोहड़ का विकास कार्य बहुत ही सराहनीय हैं . इसके किनारों पर आप जामुन , नीम , आदि के पेड़ लगायें हम आपको पेड़ गाँव में ही निशुल्क देंगे . इस अवसर पर आर डब्लू ए के पदाधिकारियों के आलावा श्री रामफल दहिया , सहदेव सोलंकी , श्री कृषण दत्त , लक्ष्मन तंवर , भगवान सिंह सैनी , गाँव पालम से मास्टर हरिओम गुप्ता , गाँव समालका से श्री सतनारायण शर्मा सहित गाँव के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.