दो साल से एशिया पैसिफिक की सबसे अच्छी एयरलाइन1 स्कूट जल्द ही भारत में नजर आने जा रही है! स्कूट तीन नए स्थानों के साथ भारत में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है, जिसमें सिंगापुर-चेन्नई सेवा वह 24 मई 2016 से टाइगरएयर से लेने जा रही है और सिंगापुर से अमृतसर को 24 मई 2016 से व जयपुर को 2 अक्टूबर 2016 से सेवाएं शुरू करने जा रही है।
स्कूट के सीईओ श्री कैंपेल विलसन ने कहा, ‘स्कूट अपनी बेहतर यात्रा और सेवाओं के साथ मेहमानों को भारत में लाने के लिए खासी उत्साहित है, जो जल्द ही सिंगापुर हब के माध्यम से हमारे नेटवर्क में शामिल शानदार स्थानों के लिए सफर करने में सक्षम हो जाएंगे। हमारे नए 787 ड्रीमलाइनर्स में यात्रियों को इनफ्लाइट कनेक्टिविटी, इन-सीट पावर और कस्टमाइजेशन (अनुकूलन) के तमाम विकल्प मिलेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘चेन्नई में हमारे लॉन्च से एसआईए ग्रुप की शानदार सेवाओं में इजाफा होगा, वहीं स्कूट की अमृतसर और जयपुर में शुरू होने वाली नई सेवाएं यात्रियों को प्रतिष्ठित स्वर्ण मंदिर और शानदार गुलाबी शहर तक लेकर आएंगी, जिससे मेहमान स्कूट के नेटवर्क के माध्यम से भारत के रहस्यपूर्ण और आकर्षक स्थलों की खोज कर सकेंगे।’
भारत में अपनी लॉन्चिंग जोरदार तरीके से करने के लिए स्कूट लिमिटेड पीरियड प्रमोशन ऑफर दे रही है। स्कूट का यह ऑफर आज 2129 बजे से शुरू होकर गरुवार (28 अप्रैल 2016) तक चलेगा। इस दौरान स्कूट के अलग-अलग गंतव्य पर भारत के पैसेंजर बुकिंग कर सकते हैं। इस ऑफर में इकोनॉमी क्लास का एयर टिकट चेन्नई, अमृतसर और जयपुर से सिंगापुर के लिए 4255 रु., सिडनी के लिए 12,567 रु. है। स्कूटबिज से सिंगापुर के लिए 11,902 रु. और सिडनी के लिए 30,520 रु. है। स्कूट ड्रीमलाइनर के शानदार ऑफर अविश्वसनीय फेयर पर मिल रहे हैं।