सुबह 9 बजे से विपिन गार्डन 50 फुट रोड पर उत्साही नौजवान टोलियों के रूप में शरीक होना शुरू हो गये। खुद मुकेश शर्मा खुली जीप में एन.एस.यु.आई. के महासचिव व प्रवक्ता अंकित शर्मा के साथ चल रहे थे। इस मौके पर उत्साही नौजवान जोर जोर से ‘‘सोनियाँ गाँधी जिन्दाबाद’’, ‘‘राहुल गाँधी जिन्दाबाद’’, ‘‘जन-जन की यही पुकार-मुकेश शर्मा पाँचवीं बार’’ व ‘‘बीस साल सबूत हैं-मुकेश शर्मा के इरादे मजबूत हैं आदि जोरदार नारे लगा रहे थे। रैली ने 6 घंटे के अपने सफर में 25 कि.मी. लम्बा रास्ता तय किया। रैली मोहन गार्डेन व नवादा वार्ड की सभी छोटी बड़ी गलियों से होती हुई नजफ़गढ़ रोड पर नवादा मैट्रो स्टेशन से होती हुई सेवक पार्क घुमती हुई द्वारका मोड़ मैट्रो स्टेशन पर सायं 4 बजे समाप्त हुई।
श्री मुकेश शर्मा ने कहा कि उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मोहन गार्डन में बनने वाले 200 बिस्तर के सरकारी अस्पताल के लिए भुमि अधिग्रहण दिल्ली सरकार ने की है जो ऐतिहासिक कदम है। जिससे मोहन गार्डन क्षेत्र में रहने वाले हजारो नागरिक गदगद हैं। उन्होने कहा कि 237 कि.मी. लम्बी सीवर लाईन सिर्फ दिल्ली में उत्तम नगर विधानसभा में डाली जा रही है जो इस बात का सबूत है कि दिल्ली सरकार का विशेष ध्यान उत्तम नगर विधानसभा पर है। श्री शर्मा ने कहा कि उनका एक ही लक्ष्य है कि उत्तम नगर सभी मूलभूत सुविधाओं से लैस दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा के रूप में जानी जाए। उन्होनें कहा कि वो दिन-रात इस प्रयास में लगे हैं कि क्षेत्र में विकास कार्य सुचारू रूप से चलते रहे। श्री शर्मा ने आये हुए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वो जीवन भर क्षेत्र की जनता की सेवा करते रहेंगे व क्षेत्र की जनता के मान-सम्मान में कभी कमी नही आने देंगे और क्षेत्र की जनता के प्यार, विश्वास व आशीर्वाद को कभी ठेस नहीं पहुँचने देंगे।