नेशनल चाइल्ड एंड वूमेन डवलपमेंट चेरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीनियर सिटीजन शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने आजट्रस्ट के मुख्यालय बरवाला में विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरुकता दिवस के अवसर पर दयानंद वत्स ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर देश के सभी बुजुर्गों को अनिवार्य रुप से प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में शामिल करने की मांग की है।वत्स ने देश की युवा पीढी से घर के बुजुर्गों के साथ आदर और मान सम्मान से पेश आने की अपील की है। वत्स ने कहा कि बुढापा सबको आना है। यह शाश्वत सत्य है। इसलिए घर के बुजुर्गों को बोझ न समझें। इन्हीं बुजुर्गों ने अपनी जवानी अपने बच्चों के सुखद भविष्य के लिए खपा दी। यह बात सभी नौजवान युवक युवतियों को समझनी चाहिए कि वृद्धावस्था में बीमारियां होना एक प्राकृतिक स्वाभाविक प्रक्रिया है। इसलिए परिवार के हर सदस्य का कर्तव्य है कि वह अपने घरों में बुजुर्गों को समय पर भोजन, दवा की व्यवस्था करें। उन पर झुंझलाएं नहीं। वत्ज ने कहा कि बुजुर्ग समाज और देश की धरोहर हैं इन्हें सहेज कर रखें। समाज और सरकार का दायित्व है कि वे स्कूली पाठ्यक्रम में सीनियर सिटीजन का चैप्टर शुरू करें ताकि बचपन से ही बच्चों में संस्कार भरे जा सकें और वे बुजुर्गों को सम्मान दे सकें।
दयानंद वत्स ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर देश के सभी बुजुर्गों को अनिवार्य रुप से प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में शामिल करने की मांग की
June 15, 2020
Awareness Series, better India, Corona Update, Lockdown, News-Events, Update