डिजिटल इंडिया अभियान के तहत डीएवी स्कूली बच्चों हेतु डाक घर द्वारा कार्यशाला आयोजित
(रिपोर्ट एवं. छाया: एस.एस.डोगरा)
राष्ट्रव्यापी डिजिटल इंडिया अभियान के तहत द्वारका सेक्टर छ स्थित डाक घर ने डीएवी स्कूली बच्चों हेतु इन्टरनेट की तर्ज पर नवीनतम प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से ओत प्रोत कार्यशाला का आयोजन किया गया.
स्थानीय डाक घर के पोस्ट मास्टर अजीत कुमार ने उक्त स्कुल के लगभग पचास स्कूली छात्र-छात्राओं तथा अध्यापिका सुश्री विनीता एवं सुश्री रिंकी ओझा को भारतीय डाक विभाग द्वारा चालू की गई कोर बैंकिंग, डाक/राजस्व टिकट, अंतरदेशीय लिफाफे, पोस्ट कार्ड, भाइयों को रक्षाबंधन के त्यौहार पर राखी भेजने के लिए वाटर प्रूफ लिफाफा, बचत खाता, रजिस्टर्ड पोस्ट, स्पीड पोस्ट, मनी आर्डर, देश विदेश में डाक व्यवस्था विषय पर आधुनिक इन्टरनेट सुविधा सम्पन्नता पर प्रकाश डालते हुए महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की. जबकि अजित जी ने सुझाया कि भारतीय डाक विभाग की उपयोगी ऑफिसियल वेब साईट indiapost.gov.in के माध्यम से नवीनतम सुविधाओं के बारे में अनेक योजनाओं की जानकारियां भी प्राप्त की जा सकती है.