आज दिनांक 15 अगस्त 2014 को श्री ज्ञान गंगोत्री विकास संस्था, बी-70, मधु विहार, में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 90 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक श्री धर्मराज जी द्वारा झंडा तोलन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो बहुत ही आकर्षित रहा। कार्यक्रम में संस्था की महासचिव रानी सिंह ने बताया कि संस्था ‘बेटी देश की शक्ति ‘ कार्यक्रम को दिल्ली एन.सी.आर. में चला रही है जिससे अनधिकृत कालोनी एवं ग्रामीण इलाके में रहने वाली माता-बहनें बहुत प्रभावित हो रही है और अपने उपर होने वाले अत्याचार, शोषण को रोकने में आत्मनिर्भर बन रही है। कार्यक्रम में मधु विहार, आर. डब्ल्यू. ए. के प्रधान श्री माधो सिंह रावत ने कहा कि श्री ज्ञान गंगोत्री विकास संस्था (एन.जी.ओ.) के कार्यक्रम को देखकर महिलाओं और लड़कियों में जागरूकता आ रही है, मुझे आशा है कि इस कार्यक्रम में संस्था अपनी पहचान पूरे भारत वर्ष में बनाएगी। आगे कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता श्री वी.के.मिश्रा जी ने कहा कि संस्था की महासचिव युवा है और इन्होंने दिल्ली से एम.एस.डब्ल्यू. किया है और इनकी संस्था के कार्यक्रम को देखकर यह साबित होता है कि आने वाले भविष्य में संस्था एक अच्छा कार्यक्रम करेगी। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता हरजेश सिंह चैहान ने कहा कि मैं इस संस्था के कार्यक्रम को पिछले कई वर्षाें से देख रहा हूँ जो सामाजिक उत्थान के लिए अनेक गतिविधियाँ चला रही है उससे ओरों को प्ररेणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिव मंगल यादव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के लिए बलिदान देने वाले मंगल पाण्डे, चितु पाण्डे, वीर कुवँर सिंह की जीवनी पर विस्तारपूर्वक अपना विचार रखा। संस्था के सचिव दिनेश प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि संस्था शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणिय योगदान दे रही है जिससे कि अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं ओ.बी.सी के गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक महासचिव भाई बी.के.सिंह ने किया और बताया कि संस्था पिछले 12 वर्षाें से दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिला में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य के प्रति जो अभियान चला रही है यह बहुत ही संतोषजनक है और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि संस्था को दिल्ली सरकार और भारत सरकार की तरफ से योगदान मिलेगा जिससे की संस्था को सामाजिक उत्थान के लिए बढ़चढ़ कर काम करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। मैं अपनी तरफ से समस्त संपादकीय मिड़िया के संपादक महोदय से विनम्रतापूर्वक निवेदन करता हूँ कि पहले भी आप लोगांे का सहयोग संस्था को मिला है इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूँ। कार्यक्रम में बबिता, सोन, पूजा, गुडिया, शिवानी, आरती, शोरव, प्रशांत, अरूण कुमार सिंह, टी.पी.गुप्ता, श्रीमती उषा राय और भारी संख्या में महिला-पुरूष एवं बच्चों ने भाग लिया।
Independence Day celebrated by Shri Gyan Gangotri Vikas Sanstha
Please email your Independence Day celebrations (with photographs)
to info@dwarkaparichay.com
Related Posts

Gharana Festival 2017

50 TEAMS TO PARTICIPATE IN U-16 YOUTH LEAGUE

ए डॉटर्स टेल पंख – सपनों की अनोखी उड़ान
कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वह साहस भरा कदम उठाया है – कुलजीत सिंह चहल
Fight against terror must be a complete package

BHAJAN SANDHYA ON 15TH JUNE
LOKMANYA TILAK – Father of the Indian Unrest

Useful info & Helplines compiled by Dwarka Parichay
हमें अपने अंदर छुपी प्रतिभा को निखारना पड़ता है तभी सफलता मिलती है : डॉ. आर एस अग्रवाल
ADR Supports ECI for its Strong Stand to Enforce Transparency Guidelines For Political Parties

अशोक लेलैंड ने ‘गुरू‘ और नेक्स्ट जेनेरेशन ‘पार्टनर‘ लाॅन्च किया

Good wishes message for 2nd Academic Excellence Award

Expert Dialogue – The Sanitation and Water Challenge in Delhi on 31st July
अभिनेत्रियों से मुकाबला नहीं करना चाहती: उर्जा कंचन

My parents & teachers are my real inspiration VANDINI JESWANI

Foreign Delegates of UK visits Bindapur Extn. School under UKIERI Project. Dr.Mallikarjun K.S.
भारतीय परिप्रेक्ष्य में विश्व दूर संचार दिवस

Corona Spat Animation at J M International School

