14 अगस्त 2021 को आजादी पर्व पर आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में मुख्य अतिथि पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर जितेंद्र सिंह शंटी (संस्थापक शहीद भगत सिंह सेवादल)ने कहा की सकारात्मक सोच हमें सफलता की ओर ले जाती है । शहीद भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों की सकारात्मक सोच से ही आज देश आजाद है।आजादी की रक्षा के लिए देशवासियों में तिरंगे के प्रति सकारात्मक सोच जरूरी है। आरजेएस का सकारात्मक भारत आंदोलन- राष्ट्र प्रथम भारत एक परिवार, निश्चित रूप से भारत वासियों को सही दिशा प्रदान कर रहा है ।
विशिष्ट अतिथि हिंदी अकादमी के उप सचिव ऋषि कुमार शर्मा ने कहा की मातृभाषा हिंदी पूरे देश को एक सूत्र में बांधती है ।इसलिए दिल्ली हिंदी अकादमी द्वारा जो भी संभव कदम उठाएंगे उसमें आरजेएस का भी सहयोग लिया जाएगा । आरजेएस सूचना केंद्र पश्चिम दिल्ली के प्रभारी आध्यात्मिक गुरु सुरजीत सिंह जी देदेवार ने लोगों की शंकाओं और समस्याओं का सरल तरीके से समाधान प्रस्तुत किया। उन्होंने प्रकृति के तीन नियमों की व्याख्या की।आगे उन्होंने डा. नरेन्द्र टटेसर, निदेशक पूर्ति फूड विजन के शाकाहारी और मांसाहारी पर उठाए सवालों का सटीक जवाब दिया। उन्होंने आजादी का सही अर्थ भी बताया। आरजेएस सूचना केंद्र पटना के प्रभारी ओमप्रकाश झुनझुनवाला ने मौन ध्यान यज्ञ से सकारात्मक उद्दीपन ऊर्जा पर प्रकाश डाला।वहीं कार्यक्रम में मोटिवेटर और लेखक पार्थ सारथि थपलियाल द्वारा प्रस्तुत महापुरुषों पर आधारित क्विज और रितु कपिल टेकरा ,रितेश मिश्रा रीत और मोहित खन्ना द्वारा प्रस्तुत गीतों ने जोश और जज्बा भर दिया । वेबिनार में अतिथियों का स्वागत आरजेएस सूचना केंद्र के प्रभारी डा पुष्कर बाला किया और संचालन सामाजिक कार्यकर्ता नीरा अरोड़ा और उदय मन्ना ने किया। पाॅजिटिव स्पीकर रंगकर्मी और सेवा निवृत्त वरिष्ठ रेडियो एनाउंसर उपेन्द्र खुशू अपनी धर्मपत्नी के साथ शामिल हुए और सकारात्मक भारत आंदोलन का समर्थन किए। कश्मीर के सुधरे हालात पर उन्होंने खुशी जाहिर की।आरजेएस पाॅजिटिव स्पीकर के मंच सेनीरा अरोड़ा, ज्योति, हरीश कुमार शर्मा, अभिलाषा, आरके गुप्ता, प्रेम प्रभा झा ,मधुबेन राठौर ,रितु कपिल टेकरा और वनीता आदिक्विज के विजेता बने।पाॅजिटिव स्पीकर में पिंकी,नसीमबानुं रसुलभाई खोखर,पूनम शर्मा, मंजू चौधरी और रीना , एस एस डोगरा आदि ने भी संबोधन दिए।आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ तक टीम आरजेएस-टीजेएपीएस केबीएस के देशभर में सूचना केंद्रों की संख्या बढ़ाएगी।