मानवीय रिश्तों पर आधारित शार्ट फिल्म “इन्सान के रूप” खूब वायरल हो रही है

(फिल्म समीक्षा: एस.एस.डोगरा)

वर्ष 2020 दौरान जब पूरा विश्व करोना महामारी से ग्रस्त लॉकडाउन में भयानक स्थिति से गुजर रहा था और हर व्यक्ति घरों में कैद होकर अकेले-निराशाभरा जीवन जीने को मजबूर था. इसी विषय पर आस-पड़ोस में जादू-टोने, एक-दुसरे का मनोबल बढ़ाने एवं सहयोग करने-मानवीय सवेंदनशीलता पर आधारित हकीकत का बखूबी संदेश देती है 23 मिनट की यह लघु फिल्म “इन्सान के रूप”. अग्निपथ बैनर तले बनी इस फिल्म के लेखक-निर्देशक-निर्माता महेंद्र कुमार लूथरा हैं इस फिल्म में बॉलीवुड कलाकार दीपक कपूर एवं सरोज जांगड़ा- ने हरियाणवी दम्पति के रूप में मुख्य किरदार निभाते हुए बेहतरीन अभिनय किया है. जबकि लोकप्रिय कलाकार अजय सक्सेना सहित प्रभा लूथरा ने भी छोटी-छोटी भूमिकाओं में अपने-अपने चरित्र निभाने के साथ इंसाफ किया है.

इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफर मोहित भारती ने भी अपने कार्य से प्रभावित किया है. रिंकू ने असिस्टेंट कैमरामैन के तौर पर तथा गायन एवं संगीत में सूफी हुसैन सिस्टर्स ने भी अपनी प्रतिभा की दस्तक दी है. कुल मिलाकर यह शोर्ट फिल्म अपने शीर्षक के साथ इंसाफ करने में कामयाब रही है. जिसमें यह स्पस्ट सन्देश है कि चाहे कितनी भी विपरीत स्थितियां हों हमें अपना इंसानी फर्ज सकारात्मकता से अवश्य निभाना चाहिए. गौरतलब है कि मानवीय रिश्तों पर आधारित शार्ट फिल्म “इन्सान के रूप” खूब वायरल हो रही है. वैसे भी महेंद्र कुमार लूथरा समाज से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर कई फ़िल्में बना चुके हैं जिन्हें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी मिल चुकी है. वे अब जल्द ही एक वेब-सीरिज भी शुरू कर रहें हैं जिसके लिए ऑडिशन की तैयारी चल रही है.