आत्मविश्वास और अवसाद समाप्त करनेवाला आरजेएस का स्वयं का स्वामी बनें अभियान का लोकार्पण

राम जानकी संस्थान, (आरजेएस) नई दिल्ली और टीजेएपीएस केबीएसके पश्चिम बंगाल द्वारा आगामी 24 जुलाई 2021 को सातवें सकारात्मक भारत दिवस पर स्वयं का स्वामी बनें अभियान का लोकार्पण प्रचारक और आध्यात्मिक गुरु श्री सुरजीत सिंह जी दीदेवार जी करेंगे ।

आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया की वेबीनार में देश भर से आरजेएस फैमिली और पॉजिटिव मीडिया जुड़ेंगे । वेबीनार दो सत्रों का होगा। जिसमें पहला सत्र विशेष रूप से बहनों का होगा और दूसरा सत्र सभी के लिए। इसमें स्वयं का स्वामी बनने के क्या क्या जीवन में लाभ होते हैं, इस पर प्रकाश डाला जाएगा। अवसाद से मुक्ति के लिए दीदेवार प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम होगा।वेबिनार के सह-संयोजक और सचिव -तपसील जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि बिकाश शिल्पा केंद्र, पश्चिम बंगाल श्री सोमेन कोले ने बताया की वेबीनार में “आज की परिस्थितियों में भारत का प्रथम सकारात्मक भारत आंदोलन का महत्व” विषय पर व्याख्यान के लिए विभिन्न वक्ताओं को आमंत्रित किया गया है।इनमें ‌शामिल हैं-प्रख्यात उपभोक्ता मामलों के विशेषज्ञ प्रो.बिजाॅन मिश्रा,आयुर्वेद और योगा की विशेषज्ञडा.सुरिंदर कटोच, जाने-माने मोटीवेटर पार्थ सारथि थपलियाल. अतिथियों का स्वागतआरजेएस ऑब्जर्वर दीप माथुर करेंगे। वेबिनार में आरजेएस सकारात्मक भारत सूचना-केंद्र जमशेदपुर की प्रभारी डा पुष्कर बाला , पटना के प्रभारी साधक ओमप्रकाश झुनझुनवाला और पश्चिम दिल्ली के प्रभारी सुरजीत सिंह कोहली (दीदेवार)की टीम मुख्य भूमिका निभा रही है। आरजेएस टीम से जुड़े लोगों खासकर बहनों को सशक्तिकरण की राह दिखाई जाएगी।पहले सत्र में मोॅडरेटर श्रीमती नीरा अरोड़ा और पूनम कुमारी रहेंगी और दूसरे सत्र को उदय मन्ना माॅडरेट करेंगे।