नई दिल्ली। उच्च स्तरीय ज्ञान साझाकरण कार्यक्रम – पांचवां लीडरशिप कॉन्क्लेव 9 दिसंबर 2018 को दिल्ली के रैडिसन ब्लू होटल, द्वारका में आयोजन किया गया।
केएसएलसी (नॉलिज सीड लर्निंग सेंटर) और पीपीआई (पल्लवी प्रकाश इंटरनेशनल) की संस्थापक पल्लवी प्रकाश का कहना हैं- इस कार्यक्रम का उद्देश्य अगली पीढ़ी के उभरते युवाओं के साथ प्रेरणादायक सफलता की कहानियों को साझा करना है जो अंततः उन्हें सफलता हासिल करने के कौशल को विकसित करने में मदद करेगा।
पल्लवी एक प्रसिद्ध लेखक, फिल्म निर्माता और कॉर्पोरेट ट्रेनर है। उनकी 3 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और 500 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय एमएनसी, पीएसयू, बी-स्कूल में कॉर्पोरेट ट्रेनिंग दे चुकी हैं और वह कई टीवी शो और फिल्मों की निर्माता भी है। वह “इन्स्पाइरिंग वुमन अचीवर पुरस्कार”, सबरंग फिल्म पुरस्कार, नारी शक्ति पुरस्कार, बिहार गौरव पुरस्कार, मेधा सम्मान, चित्रंश गौरव, आदि पुरस्कारों से सम्मानित हैं।
इस कार्यक्रम को ‘फर्स्ट इंडिया राजस्थान न्यूज़ चैनल’ द्वारा कवर किया गया हैं। समारोह के मुख्य अतिथि विजय कुमार – आयुक्त आयकर, नई दिल्ली। कार्यक्रम 1st इंडिया न्यूज चैनल द्वारा कवर किया गया था। अतिथि सम्मान सुतापा सान्याल (आईपीएस) पुलिस महानिरीक्षक, सुशील भारती, प्रेम प्रकाश और डॉ दीपा गुप्ता थे।
इस अवसर पर बोलने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि के कई वक्ताओं को आमंत्रित किया गया था। वे थे- आशिमा शर्मा, प्रियंका पौर, सहिबा चढा, प्रीतिशा बोरठाकुर, राजेश अग्रवाल, गगनदीप सिद्धू, प्रियबिका झा, मिनल डेव और नीता कुमार। साझेदार 1st India न्यूज़, इंडोविजन सर्विसेज (P) लिमिटेड, जनमंच न्यूज, ओईओ, एपेक्स मीडिया, पुरीशादी की कहानी, एमएसटीवी, द्वारका परिचाय, रेडियो नोएडा, वेल्वेट बैग एन मोर, मुजफ्फरपुरटाइम्स (एमटी) और पल्लवी प्रकाश इंटरनेशनल ।
इस अवसर पर कानून, शिक्षा, प्रशासन, सेवा उद्योग, मीडिया, फैशन, सिनेमा, पत्रकारिता, वित्त और उद्यमिता जगत के वक्ताओं ने शिरकत की। इसके अतिरिक्त केएसएलसी ने अन्य योग्य प्राप्तकर्ताओं को “लीडरशिप उत्कृष्टता पुरस्कार” प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में लीडरशिप पत्रिका के चौथा अंक ‘द लीडर प्लस’ का विमोचन भी किया गया। सभी स्पीकरों को लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर उपस्थित चाहत NGO को भी स्पिरिट ऑफ ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया।