मदर टेरेसा के नाम आरजेएस का राष्ट्रीय सम्मान भेंट करेगा सब्जवारी परिवार

नोबेल पुरस्कार और भारत रत्न से सम्मानित समाजसेवी संत मदर टेरेसा की 26 अगस्त जयंती है। इस अवसर पर आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार ने बताया कि दिल्ली निवासी सब्जवारी परिवार  ने स्वर्गीय श्रीमती निर्मला सब्जवारी की स्मृति में आरजेएस स्टार संत मदर टेरेसा नेशनल अवार्ड 2021 की घोषणा की है। संत मदर टेरेसा ने अपना सारा जीवन मानव सेवा को समर्पित कर दिया था। ये ऐसे महान लोगों में से एक थीं, जो सिर्फ दूसरों के लिए जीते हैं ।मदर टेरेसा रोमन कैथोलिक नन थीं, जिन्होंने 1948 में भारतीय नागरिकता ले ली थी। उन्होंने 1950 में कोलकाता में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना की थी, और दीन दुखियों की ताउम्र सेवा करती रहीं। 

श्री एस.एफ.ए.सब्जवारी ने बताया की उनकी धर्मपत्नी  निर्मला सब्जवारी एक धर्मपरायण महिला थीं। दूसरों की सेवा उनका धर्म था। वो एक शिक्षिका थीं। उन्होंने कई गरीब बच्चों को आर्थिक सहायता देकर पढ़ाई पूरी करवाई। आरजेएस के इस राष्ट्रीय सम्मान से सकारात्मक कार्य करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ेगा। आरजेएस के माध्यम से देश के महापुरुषों और भेंटकर्ताओं के पूर्वजों का राष्ट्रीय स्तर पर  सम्मान देने‌ की अनूठी पहल की गई है।