नेशनल एजुकेशनल मीडिया नेटवर्क के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री मनीष सिसोदिया द्वारा आज दिल्ली विधानसभा में प्रस्तुत 2020-2021 के बजट को ऐतिहासिक एवं जन-हितकारी बताते हुए श्री मनीष सिसोदिया को अपनी हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि 65000 करोड के इस बजट से दिल्ली के विकास को पंख लगेंगे।
वत्स ने कहा कि इस बजट से दिल्ली के शिक्षा, स्वास्थ्य परिवहन क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। दिल्ली मैट्रो के चौथे चरण के निर्माण के लिए भी बजट में प्रावधान भी स्वागत योग्य कदम है। बजट में 17 नए स्कूल बनाने एवं शिक्षा निदेशालय के दिल्ली के सभी 29 जोनों में 5-5 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाने, एक स्पोर्ट्स और एक टीचर ट्रेनिंग यूनिवर्सिटी बनाने, दिल्ली का अपना अलग शिक्षा बोर्ड बनाने एवं सभी विद्यार्थियों को समाचार पत्र देने, शिक्षा के स्तर को विश्वस्तरीय बनाने की घोषणा से दिल्ली एजुकेशन हब बन जाएगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में भी लागू करने तथा सभी नागरिकों को मुख्यमंत्री हैल्थ कार्ड योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना सरकार की दूरदर्शिता का परिचायक है। दयानंद वत्स ने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को भी बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार का यह बजट हर आम ओ खास के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।