(छाया एवं रिपोर्ट: एस.एस. डोगरा)
22 दिसम्बर को राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र के सरदार पटेल सभागार में राष्ट्रीय गणित दिवस, विज्ञान प्रसार द्वारा आयोजित किया गया. गौरतलब है कि राष्ट्रीय गणित दिवस विश्व प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवासा रामानुजन के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है.
कार्यक्रम की शुरुआत विज्ञान प्रसार के डॉ. अरविन्द सी. रानाडे ने अतिथियों को मंच पर स्वागत के साथ हुई. जबकि भारतीय परम्परा के अनुसार दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम आरम्भ हुआ. इस सुवसर पर डॉ. ओमकार राय-अध्यक्ष इन्द्रप्रस्था विज्ञान भारती एवं डीजी एस.टी.पी.आई., विज्ञान भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव जयंत सहस्रबुद्धे, दिल्ली विश्वविधालय के पूर्व कुलपति डॉ. दिनेश सिंह ने भारतीय इतिहास में गणित के योगदान विषय पर वक्तव्य पेश किया. इसी मौके पर विज्ञान प्रसार के ही रींटू नाथ की पुस्तक “मोमेंट्स इन मैथमेटिक्स” का विमोचन भी हुआ. अतिथ्यों के सम्मान के उपरान्त विज्ञान प्रसार के निदेशक डॉ. नकुल पराशर ने वोट ऑफ़ थैंक्स प्रस्तुत किया. इसी कार्यक्रम के दौरान अंत में नंदन कुध्यादी द्वारा निर्देशित फिल्म एनिग्मा ऑफ़ श्रीनिवासा रामानुजन को दिखाया गया जिसे उपस्थित सैंकड़ों दर्शकों ने खूब सराहा.