नैनिका गुप्ता को ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर किया गया सम्मानित

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (शाहदरा, पूर्वी और उत्तर पूर्वी ज़िला) ने ज़िला मजिस्ट्रेट पूर्वी, भारतीय चिकित्सक संस्था – पूर्वी शाखा,  महिला एवं बाल विकास विभाग, सच्ची सहेली संस्था और कुछ और संस्थाओं द्वारा कानूनी जागरूकता करने के लिए ए एस एन उच्च माध्यमिक विधालय, मयूर विहार, ईस्ट दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन 11 अक्टूबर 2019 को किया गया। जिसमें नैनिका गुप्ता सबसे कम उम्र कि फोटोग्राफर, इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स होल्डर को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पुरस्कार से अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री अरुण कुमार द्वारा सम्मानित किया गय।

नैनिका मात्र दो साल की थीं जब से डी एस एल अर कैमरे से शूट करने लगी थीं। और तब से अप तक नैनिका की खीचीं तस्वीरों की ग्यारह फोटो प्रदर्शनी भी लग चुकी है। 2017 मुंबई में विश्व फोटोग्राफी दिवस के दौरान नैनिका की फोटो बुक का विमोचन एन सी पी ए आर्ट गैलरी में किया गया और जब नैनिका चार साल की थीं। नैनिका का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स , इंटरनेशनल वन्डर बुक ऑफ़ रिकार्ड्स, जीनियस बुक ऑफ़ रिकार्ड्स और वर्ल्ड रिकार्ड्स इंडिया में नाम दर्ज है।

नैनिका के साथ उसके माता पिता श्रीमती सीमा गुप्ता और श्री अर्पित गुप्ता  भी मौजूद थे।    इस दौरान ए एस एन विधालय के प्रधान अध्यापक, माननीय न्यायाधीश (उत्तर-पूर्व) एवं सचिव श्री अरविन्द बंसल और वरिष्ठ अधिकारी मौझुद रहे। बालिका उत्सव के दौरान करीब 3000 बच्चों ने विभिन विधालयों से हिस्सा लिया। एडवोकेट श्री दिनेश गुप्ता और अन्य पैरा लीगल वालंटियर ने बच्चों को कानूनी जानकारियां भी बताई। यहाँ पे दिल्ली पुलिस की तरफ से सेल्फ डिफेन्स के बारे में बताया गया।