को भारत के महान संत रविदास जी की जयंती समारोह का आयोजन श्री ज्ञान गंगोत्री विकास संस्था और जिलाधीश महोदय, दक्षिण-पश्चिम, दिल्ली सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें संस्था के संस्थापक भाई बी.के.सिंह को एस.डी.एम. मुख्यालय, कापसहेड़ा, दक्षिण-पश्चिम मान्यवर श्री अरुण कुमार जी द्वारा पुष्प देकर सम्मानित किया और उन्होंने कहा कि यह संस्था समाजिक उत्थान के लिए और जनमानस को समाज से जोड़ने का जो काम कर रही है इसकी जितनी भी प्रसंशा की जाये वो कम ही है|
उन्होंने आगे कहा कि रविदास जी उस सदी के संत थे जिन्होंने समाज में छुआ-छुत, भेद-भाव जड से खत्म करने का जो प्रयास किया| कार्यक्रम में भाई बी.के. सिंह ने बताया कि संत रविदास जी का जन्म वाराणसी उत्तर प्रदेश में हुआ था उनके पिता जी का नाम संतोश्दास जी और माता का नाम कलसा देवी था| गुरु रविदास जी ने भरी सभा में सबके सामने अपनी छाती को चीर दिया और चार युग सतयुग ,त्रेता, द्वापर और कलियुग की तरह चार युग के लिए सोना, चांदी, ताम्बा और कपास से जनऊ बना दिया|
आज पूरा देश गुरु रविदास जी का जयंती मना रहा है परन्तु संस्था का कार्यक्रम सबसे अलग था जिसमे वी.के. यादव, जमींदार भारतीय, एस पी शर्मा, निरंजन घोस, तारा देवी, रवि शंकर, तन्नु, मनीष, मोनिका और बहुत सारे सरकारी पद्दाधिकारी मौजूद रहे | में सभी सम्पादकीय मिडिया के सम्पादक महोदय का आभार व्यक्त करते हुए आशा करता हूँ कि आज इस कार्यक्रम को अपने सम्पादकीय में थोडा सहयोग करने की कृपा करे|