सकारात्मक भारत उदय आंदोलन के अंतर्गत अमृत महोत्सव में निरंतर जन भागीदारी की बानगी रविवार तेरह नंबर को आजादी की अमृत गाथा के शताब्दी महोत्सव में देखने को मिलेगी। राम जानकी संस्थान के द्वारा आयोजित शताब्दी महोत्सव का आयोजन लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज -कलावती शरण चिल्ड्रंस हॉस्पिटल गेट नं. 5,नजदीक आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन आयोजित किया जा रहा है ।
आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना ने बताया कि लोक सेवा प्रसारण दिवस 12 नवंबर और राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवंबर के उपलक्ष्य में मदन मोहन मालवीय करतार सिंह सराभा, लाला लाजपत राय ,विनोबा भावे व सलीम अली सहित प्रिंट के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अरुण खरे और आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक वह वरिष्ठ रंगकर्मी स्व० उपेंद्र खाशू की स्मृतियों को नमन् और इनके जीवन का मूल्यांकन किया जाएगा । आरजेएस ऑब्जर्वर दीप माथुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में भारत: कल, आज और कल पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम फीजिकल के साथ साथ वर्चुअल भी होगा जिसमें आरजेएस फेमली सहित प्रसार भारती और इलेक्ट्रोनिक के वरिष्ठ मीडिया कर्मियों को आमंत्रित किया गया है। स्वरवेणी म्यूजिक गुरुकुल गाजियाबाद के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
आरजेएस आयोजन समिति के चेयरमैन समाजसेवी राजेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों में जिंदा शहीद एमएस बिट्टा, पद्मश्री से सम्मानित अख्तरुल वासे , बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश कुमार सरीन, टेंपल ऑफ अंडरस्टैंडिंग के महासचिव ए के मर्चेंट, वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के पदाधिकारीगण,पत्रकार अरविंद कुमार सिंह,लेखक टिल्लन रिछारिया, श्रीमती गिरिजा वातल खशू,पत्रकार योगराज शर्मा,एडवोकेट मुरारी प्रसाद , एडवोकेट- पेटेंट & ट्रेडमार्क एटाॅर्नी – भारत प्रसाद और परवेज़ अख्तर सहित गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।