25 अप्रैल को दिल्ली से शुरू आरजेएस सकारात्मक भारत-उदय यात्रा 27 अप्रैल रात सवा बारह बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची। स्टेशन पर जमशेदपुर की आरजेएस सूचना केंद्र प्रभारी डा पुष्कर बाला के निर्देशन में आरजेएस एडमिन राम कुमार ,सूरज और उमंग के साथ यात्रा का स्वागत करने पहुंचे। 27 अप्रैल की सुबह से आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना के नेतृत्व में भ्रमण का कार्यक्रम शुरू हुआ। आकाशवाणी, जमशेदपुर के पदाधिकारियों राकेश रमन और राजेश कुमार जी से मिलकर विचारों का आदान प्रदान हुआ और ब्रह्मकुमारीज संगठन के साथ मरीन ड्राइव,सोनारी में आयोजित 28 अप्रैल की प्रेस कांफ्रेंस में आमंत्रित किया गया।
संवाददाता सम्मेलन को बीके अंजू दीदी ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र प्रभारी ,कोल्हान प्रमंडल संबोधित करेंगी। स्थानीय संवाददाताओं को सुबह साढ़े ग्यारह बजे यूनिवर्सल पीस पैलेस ,बिंदल मॉल, मरीन ड्राइव सोनारी में आध्यात्मिकता व सकारात्मकता के द्वारा देश व समाज में सच्ची सुख शांति व समृद्धि की पुनर्स्थापना विषय पर संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया है।
आरजेएस सकारात्मक यात्रा के प्रतिनिधि मंडल में स्थानीय वरिष्ठ खिलाड़ी मनोज गुप्ता, समाजसेवी राम कुमार आदि मौजूद रहे। प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर में प्रेस/मीडिया के साथियों के बीच सकारात्मक पत्रकारिता सकारात्मक भारत अभियान पर चर्चा की गई। सभी जगह आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया फैमिली का स्वागत किया गया। गुरू नानक देव जी , और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा व खुदीराम बोस को नमन किया गया।
आरजेएस सूचना केंद्र की प्रभारी डा पुष्कर बाला ने संध्या समय आजादी की अमृत गाथा -146 वें संस्करण में मानगो में सकारात्मक बैठक का आयोजन किया। इसमें एक विद्यार्थी उमंग ने भगवान बिरसा मुंडा की पेंटिंग बनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उमंग का सम्मान हुआ।बैठक में आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान के प्रदाताओं का भी सम्मान किया गया।