रामजानकी संस्थान का सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन नवें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना ने बताया कि 6 अगस्त 2023 को राजेंद्र भवन सभागार में इस आंदोलन का दस्तावेज (पुस्तक)आजादी की अमृत गाथा के 150 वें अंक में प्रस्तुत होगा।
सकारात्मक भारत के श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों की कड़ी में आगामी रविवार का सकारात्मक और सार्थक मुद्दा है- लैंगिक समानता में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका। सूचना तकनीक के बढ़ते प्रभाव में लैंगिक समानता में कितनी क्रांति ला दी है ? लैंगिक समानता में इस तकनीक ने कितना सुधार किया है ? तकनीक ने महिलाओं को आर्थिक रूप से कितना आत्मनिर्भर बनाया है ? महिलाओं के सम्मान में रविवार 25 जून 2023, को आररजेएस पीबीएच का राष्ट्रीय वेबिनार उज्जवल विमेंस एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसमें झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि देने के बाद लैंगिक समानता में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका पर अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता नीति विशेषज्ञ प्रोफेसर बिजाॅन कुमार मिश्रा मुख्य अतिथि होंगे ।ओपनिंग रिमार्क्स उज्ज्वल वीमेंस एसोसिएशन की अध्यक्षा बीना जैन प्रस्तुत करेंगी ।एनएचआरसी की पूर्व सदस्या ज्योतिका कालरा बीज वक्तव्य देंगी। प्रोफेसर युथिका मिश्रा दिल्ली विश्वविद्यालय के विवेकानंद कॉलेज में इतिहास की एसोसिएट प्रोफेसर अध्यक्षता करेंगी । पेशेंट सेफ्टी एंड एक्सेस इनीशिएटिव ऑफ इंडिया फाउंडेशन के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल डी शेठ सार वक्तव्य और धन्यवाद ज्ञापन करेंगे।