कालोनियों में डल चुकी पानी की पाइपलाइनों में वाटर सप्लाई का रास्ता हुआ साफ

दिल्ली सरकार में मंत्री और स्थानीय नजफगढ़ के विधायक कैलाश गहलोत का रोशन विहार पार्ट 2 में एमसीडी के उच्च अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों को लेकर आज दौरा हुआ। गर्मी और कड़ी धूप की चिंता नहीं करते हुए मंत्री ने रविवार का दिन चुना ताकि  सभी लोगों से मुलाकात ‌हो जाए।   उन्होंने कालोनी के लोगों से कई मुद्दों पर बातचीत की और विकास का भरोसा दिया।”प्रत्यक्षम् किं प्रमाणम्,”  मंत्री महोदय ने तत्काल कालोनी में सड़क और नाली के पुनर्निर्माण का आज 30 जून 2019 को शिलान्यास कर बोर्ड भी लगवा दिया। दिल्ली सरकार के किसी मंत्री का इस तरह अपने इलाके के निवासियों का संज्ञान लेना अपने आप में कर्तव्य निष्ठा का सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करता है।           

तय समय सीमा में पूरी कालोनियों में पानी की पाइपलाइन बिछ चुकी है जिससे कई माह से  टूटी सड़कें और नालियां अपने आपको पुनर्जीवित और पुनरुद्धार की बाट जोह रही थी और अब जाकर 30 जून 2019 का वो सुनहरा दिन आया,साथ में भरोसा जगाया।नजफगढ़ में कालोनियों की सड़कों और नालियों के निर्माण की तेज गति नजफगढ़ को धूल रहित बनाने में मददगार साबित होगा।यहां के निवासियों को विश्वास में लेकर कार्य यथाशीघ्र शुरू करना आदि एक आदर्श और सकारात्मक राजनीति प्रस्तुत कर रहा है।कालोनी के निवासियों ने आभार व्यक्त करते हुए मंत्री का आभार व्यक्त किया है।   ।बरसात से पहले मंत्री कैलाश गहलोत का रोशन विहार कालोनी पार्ट 2 का दौरा कालोनी निवासियों को बरसात से उत्पन्न होनेवाली समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करेगा। लेकिन पुनर्निर्माण कितना टिकाऊ , और कब तक पूरा होगा ? ‌ये सभी संबंधित विभागों के बेहतर समन्वय को दर्शाएगा और समय बताएगा।