सकारात्मक बैठकों और सकारात्मक पत्रकारिता से भारत निर्माण को समर्पित राम जानकी संस्थान (आरजेएस) फैमिली की आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया 8 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक बिहार यात्रा पार्ट 3 करेगी। यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि 28 सितंबर को बिहार यात्रा के बैनर का लोकार्पण पद्मश्री से सम्मानित जाने माने हृदयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर के के अग्रवाल , दिल्ली मेडिकल कॉउंसिल के रजिस्टार व डीएमए के अध्यक्ष डॉ गिरीश त्यागी, गांधी मार्ग के प्रबंध संपादक मनोज झा और आरजेएस आॅब्जर्वर दीप माथुर ने किया और सकारात्मक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर आरजेएस पॉजिटिव मीडिया के दो दर्जन मीडिया कर्मी भी उपस्थित रहे और अपना समर्थन दिया ।बिहार की राजधानी पटना निवासियों को पहली बार इतनी भयंकर बाढ़ की विकराल समस्या का सामना करना पड़ा, इसलिए आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया बाढ़ पीड़ितों और बिहार के मंत्रियों के साथ बैठक करेगी।आरजेएस आॅब्जर्वर दीप माथुर का कहना है कि बिहार की प्रादेशिक भाषाओं भोजपुरी, मैथिली,मगही और अंगिका बोली-भाषा-भाषियों के साथ बैठकें की जाएंगी। इसके अलावा सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद कुमार व उनके भाई प्रणव कुमार के साथ बैठक होगी। आनंद जी पहले भी कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं।आनंद कुमार के पढ़ाए विद्यार्थी आसानी से आईआईटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर जाते हैं ।इन पर सुप्रसिद्ध अभिनेता रितिक रोशन अभिनीत फिल्म भी बनी है।अशोक पुरी पटना में सेवानिवृत्त एसडीओ श्री रामजग सिंह और जनक दुलारी देवी दूसरी सकारात्मक बैठक करेंगे वहीं आरजेएस से जुड़े डा.सत्येन्द्र सिंह मसौढ़ी में तीसरी बैठक का आयोजन करेंगे। इसके साथ-साथ आरा शहर , अंगिआंव और कसाप गांव आदि जगहों में भी सकारात्मक बैठक का आयोजन किया जा सकता है।
आरजेएस एडमिन और सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार द्वारा राजधानी से सुदूर गांव में विश्व ग्रामीण महिला दिवस 15 अक्टूबर उपलक्ष्य में सकारात्मक सोच के साथ 14 अक्टूबर कोएम.जे. कपिलदेव उच्च विद्यालय और आइडियल कोचिंग सेंटर, रतनाढ़, भोजपुर बिहार में बैठकें करेंगे ।संपूर्ण क्रांति के सूत्रधार, स्वतंत्रता सेनानी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती 11 अक्टूबर उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि दी जाएगी। बैठक में स्वर्गीय लालदेव सिंह- छठी देवी और स्वर्गीय दूजा सिंह-राजपति देवी की स्मृति में आरजेएस मेमोरियल अवार्ड 2020 की घोषणा की जाएगी ।यह अवार्ड गणतंत्र दिवस पर अगले साल 19 जनवरी को प्रदान किया जाएगा । विश्व ग्रामीण महिला दिवस के मद्देनजर स्कूल में आयोजित लेखन प्रतियोगिता में ग्रामीण छात्राओं को आरजेएस बिहार प्रतिभा प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा । बैठक में स्कूल के प्रधानाध्यापक नवल किशोर सिंह, शिक्षक विजय कुमार, मोहम्मद अख्तर हुसैन, श्रीकांत , विरेंद्र सिंह विजेता, और समाज सेवी कुंदन दा एवं भानु प्रताप सिंह भी हिस्सा लेंगे और सकारात्मक सोच पर अपने विचार प्रकट करेंगे।बिहार यात्रा को सहयोग देने वाले आरजेएस पॉजिटिव मीडिया हैं सांध्य वीर अर्जुन, डे-नाईट इंडिया टीवी, डेली डायरी न्यूज, सत्यजय चैनल ,हर बात ,आंचलिक खबरें, द्वारका परिचय,नी- चैनल ,समाचार क्यारी ,गजब समाचार, संज्ञान न्यूज़, नजफगढ़ संवाद , नजफगढ़ मेट्रो,जेजेएन,तेज निगाहें, लोकतंत्र समाचार, लाइव न्यूज़, sb न्यूज, अभिनव इंडिया , यूएनआई youtube चैनल आदि