केंद्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति ने किया पत्रकार शैलेश तिवारी को सम्मानित


अशोक कुमार निर्भय 


एफडब्लूए हायर एजुकेशन समिट- 2018 का आयोजन नई दिल्ली होटल ली मेरीडियन में किया गया। इस समिट में केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मुख्य अतिथि थी। यह समिट को मीडिया के दो बड़े समूह बिज़नेस वर्ल्ड और एजुकेशन पोस्ट ने आयोजित किया था।इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति ने अपने सम्बोधन में भारत सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश आज तेजी से आगे बढ़ रहा है जिसका श्रेय मोदी जी को जाता है। उन्होंने कहा कि आज मीडिया इतना सशक्त हो चूका है कि अब सरकार में गलती की गुंजाईश नहीं बची है हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना पर मीडिया की पैनी नज़र रहती है जो मजबूत लोकतंत्र की पहचान है। इस मौके पर उन्होंने समाजसेवा, शिक्षा, पत्रकारिता, उद्योग जगत में अपना योगदान देने वाली हस्तियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस भव्य कार्यक्रम में पत्रकार शैलेश तिवारी को इमर्जिंग मीडिया एंटरप्रेन्योर अवार्ड दिया, जो उनको स्वतंत्र पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु दिया गया है।