हिमाचली कवियत्री प्रीति शर्मा असीम को दिल से सलाम

(एस.एस.डोगरा)

कुदरत के, करिश्माई नजारों का
नाम है “हिमाचल”
जल और जीवन का ,
सर्द हवाओं का,
जड़ी बूटियों में
संजीवनी आधार है “हिमाचल”
खूबसूरती है कण-कण में,
बसा है यह अमरत्व के मन में।
जीवन को ओज से भर जाता है।
इसका तो पत्थर-पत्थर भी
ईश्वर से मिलवाता है।

आप उपरोक्त कविता से अंदाजा लगा सकता हैं कि हिमाचल की प्राक्रतिक सौन्दर्यता, भोगोलिकता, आध्यत्मिकता एवं ईश्वरीय शक्ति को कितने ही अनमोल शब्दों में पिरोकर कर अभिवक्त किया है कवि ह्रदय लेखिका प्रीति असीम शर्मा ने. 30 सितम्बर सन 1976 को सुंदरनगर में श्री प्रेम कुमार शर्मा (पिता) तथा श्रीमती शुभ शर्मा (माता) के घर जन्मी. प्रीति जी की बचपन से ही पढ़ने,लिखने, खाना बनाने तथा रचनात्मक कार्यों में विशेष रूचि रही और पढाई में भी अपना अपने परिवार का नाम रोशन करते हुए अव्वल रिजल्ट के साथ हिंदी तथा अर्थशास्त्र में एम.ए. व् बी.एड की तालीम हासिल की. उच्च शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत कुछेक वर्ष अध्यापन भी किया. लेकिन विवाह उपरांत, नालागढ़, जिला-सोलन(हिमाचल प्रदेश) में अपने पति अधिवक्ता असीम शर्मा के परिवार की बागडौर सम्भालते हुए दो सन्तान सहित सासु माँ की सेवा करते-करते अपनी काव्य रचनाओं से हिंदी साहित्य में उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं.

इन्होंने एक काव्य संग्रह “रंग” भी लिखी तथा इनकी अनेक रचनाएँ कई सयुंक्त काव्य संग्रह पुस्तकों के अलावा देश-विदेश में समाचार पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर रूप से प्रकाशित होती रहती हैं. प्रीति जी की रचनाएँ ज्यादातर प्रेम-रस, प्रक्रति, पर्यावरण, मानवीय-रिश्तों एवं भावनाओं पर आधारित होती हैं. वैसे भी कहा गया है कि जहाँ न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि. इसी बात को चरितार्थ कर दिखाया है प्रीति जी ने. इसीलिए, उन्हें हिंदी-पंजाबी, तथा अंग्रेजी साहित्य में समर्पण एवं साधना करते हुए अनेक काव्य रचना लेखन के लिए राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पुरुस्कारों से नवाजा गया है. जिनकी एक लम्बी लिस्ट है जिनमें प्रमुख रूप से निम्न सम्मान *अटल काव्य सम्मान, *मेरी कलम हिन्दी बोल रचनाकार सम्मान, * साहित्य गौरव सम्मान, * साहित्यनामा एमीनेन्स सम्मान “उम्मीद’, स्टोरी मिरर, ट्राफी विनर, नॉन-स्टॉप नवम्बर, माई लाइफ-माई वर्ड्स,मेरा भारत, यस आई राईट, * प्रखर गूँज रत्नावली सम्मान, नवीन कदम उत्कृष्ट सृजन सम्मान, साहित्य श्री सम्मान, प्रखर साहित्य सम्मान, वीणा पाणी साहित्य सम्मान, कीर्तिमान साहित्य सम्मान, सरस्वती पुत्री सम्मान, साहित्य शिल्पी सम्मान, अक्षय काव्य सहभागिता सम्मान, कीर्तिमान क्षेत्र सम्मान, साहित्य वसुदा गौरव सम्मान, साहित्य गौरव मासिक उन्नाव दिसंबर 2019, साहित्यनामा सृजन सम्मान, अटल काव्यांजलि श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान, सुमित्रानंदन पंत स्मृति सम्मान, सूर्योदय साहित्य सृजन सम्मान, इंकलाब सृष्टि रक्षक सम्मान आदि पुरुस्कार शामिल हैं. अंत में, ईश्वर से यही प्रार्थना है कि कवियित्री-लेखिका प्रीति आसीम शर्मा को दीर्घायु एवं अच्छा स्वस्थ जीवन प्रदान करे ताकि वे अपनी अदभुत रचनाओं से पाठकों को नियमित रूप से प्रेरित करती रहें. पूरे हिमाचल प्रदेश को प्रीति असीम शर्मा के अनूठे साहित्यिक व्यक्तितव पर गौरव है. ऐसे हिमाचली योद्धा को दिल से सलाम.