राम जानकी संस्थान आरजेएस,नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना के नेतृत्व में 22 राज्यों में आरजेएस सकारात्मक बैठकों और सकारात्मक पत्रकारिता से भारत निर्माण की कोशिश में 21जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर दिल्ली के गुरु अंगद नगर गुरुद्वारा में आरजेएस की 74वीं सकारात्मक बैठक का आयोजन विश्वभारती योग संस्थान के संस्थापक योगी कवि प्रेम भाटिया ने किया ।
इस अवसर पर आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डे-नाइट इंडिया टीवी चैनल के संपादक दीन दयाल को सकारात्मक पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया।बैठक में श्री भाटिया रचित कविता की पुस्तक का लोकार्पण और योग आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया।
योग दिवस पर आररजेएस की 74वीं बैठक को समर्थन देनेआरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना भी पहुंचे।उन्होंने कहा कि आरजेएस की प्लैटिनम जुबली यानि 75वीं सकारात्मक बैठक 22जून को दिल्ली के दत्तोपंत ठेंगड़ी भवन में आरजेएस आॅब्जर्वर दीप माथुर के सानिध्य में आयोजित है।बैठक में नशा मुक्ति पर इहबास के निदेशक डॉ निमिश देसाई और योग पर योगी कवि प्रेम भाटिया अपना व्याख्यान देंगें।आरजेएस की प्लैटिनम जुबली में आरजेएस फैमिली के लोगों को एक दूसरे को जानने समझने का मौका भी मिलेगा।