23 मार्च शहीद दिवस पर आरजेएस की माउंट आबू यात्रा को राष्ट्रध्वज प्रदान कर रवाना करेंगी बीके सुनीता दीदी

साढ़े 7 साल से ज्यादा समय से सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन चला रही संस्था रामजानकी संस्थान,नई दिल्ली की आरजेएस पॉजिटिव मीडिया फैमिली 26 मार्च 2023से छह दिवसीय माउंट आबू की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक यात्रा पर रवाना होगी । श्रृंखलाबद्ध आजादी की‌ अमृत गाथा का ये 142वां संस्करण 31 मार्च तक चलेगा।आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि 23 मार्च शहीद दिवस पर पटेल नगर दिल्ली स्थित दीदेवार जीवन ज्योति में सुबह पौने ग्यारह बजे यात्रा के बैनर का लोकार्पण ब्रह्मकुमारीज संगठन की मीडिया कोऑर्डिनेटर, दिल्ली राजयोगिनी बीके सुनीता दीदी करेंगी। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बी के सुशांत भाई , पाॅजिटिव मीडिया की दिल्ली से माउंट आबू, राजस्थान की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक यात्रा पर संपूर्ण प्रकाश डालेंगे और   प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक दादा लेखराज कृपलानी के व्यापारी से ब्रह्मा बाबा बनने के प्रेरक और सकारात्मक जीवन का वर्णन करेंगे।

कार्यक्रम में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव तथा राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी सागरमल गोपा, अंजना देवी और गोपाल भाई भट्ट की स्मृति को आरजेएशिएन्स नमन करेंगे.

 इससे पूर्व शहीद दिवस पर साढ़े दस बजे दलजीत सिंह, प्रभारी दिल्ली राज्य शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के सानिध्य में पटेल नगर मेट्रो पिलर नंबर 193 के पास शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर आरजेएशियंस और  शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के सदस्य पुष्पांजलि अर्पित करेंगे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता दीदेवार जीवन ज्योति के संस्थापक सुरजीत सिंह कोहली करेंगे और धन्यवाद ज्ञापन आरजेएस ऑब्जर्वर दीपचंद माथुर करेंगे । इसमें सम्मानित विशिष्ट अतिथि डॉ हरि सिंह पाल,लेखक राजेन्द्र उपाध्याय, बीके पल्लवी बहन, मेजर डॉ प्राची गर्ग, राजेन्द्र सिंह कुशवाहा,मौ.इशहाक खान,नीरज सोनी,आरएस सुंदरम्,प्रखर वार्ष्णेय,आकाश श्रीवास्तव और प्रताप श्रीवास्तव आदि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

कुछ अतिथि ऑनलाइन भी संदेश देंगे। आरजेएस की टेक्निकल टीम पूरे कार्यक्रम को आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया के यूट्यूब चैनल पर लाईव प्रसारित करेगी। कार्यक्रम में आरजेएस पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस का एक डेमो भी प्रस्तुत किया जाएगा।