दो दिवसीय पं बिक्कू महाराज स्मृति संगीत समारोह होली धूम मच्यौ री धूमधाम से संपन्न

सम अर्थात् सोसाइटी फॉर एक्शन थ्रू म्यूजिक का दो दिवसीय संगीत समारोह इंडिया हैवीटेट सेंटर में  बनारस घराने के महान तबला वादक पंडित बिक्कू महाराज जी की पावन स्मृति में आयोजित किया गया।  इस आयोजन का मूल विषय होली के अलग- अलग रंग था। विशिष्ठ अतिथि  रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रवक्ता एवं पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी प्रख्यात शिक्षाविद्, लेखक, वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी श्री दयानंद वत्स एवं  विश्व विख्यात गायिका विदुषी कुमुद दीवान की गरिमामय उपस्थिति में आज यह दो दिवसीय संंगीत समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रतिष्ठित संगीतकार पंडित मोहिंदर सरीन जी और गायक पंडित भोला नाथ मिश्र का अभिनंदन भी किया गया.. इस समारोह में मेरठ के विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ मोहिनी मेहरोत्रा ने राग मारू विहाग में, यमुना नगर की युवा प्रतिनिधि तनुश्री कश्यप ने राग पूरिया धनाश्री मे, गौतम बुद्ध नगर के श्री राम नारायण झा ने राग भिन्न षड़ज में. पंचकूला की डॉ मोनिका सोनी ने राग चारूकेशी मे होली विषयक दुर्लभ रचनाओं की मनोहारी प्रस्तुति की. विदुषी इंद्रा मुखर्जी ने ठुमरी और दादरा के मध्यम से होली के रंगों को बिखेरा तो विदुषी शर्वरी बनर्जी ने होली के लोक तत्वों को रेखांकित करते हुए शंकर के होली खेलने का चित्रण किया। उन्होने नज़रूल इस्लाम और रवीन्द्र नाथ ठाकुर के होली गीतों का भी गायन किया. सहयोगी कलाकारों में पंडित उदय शंकर मिश्र, दिनेश कश्यप, सुकांत वाजपेयी, सचिन शर्मा और ज़ाकिर धौलपुरी के नाम उल्लेखनीय हैं।  विशिष्ठ अतिथि शिक्षविद् दयानंद वत्स ने सभी कलाकारों को सम के स्मृति चिन्ह, शाल एवं स्टॉल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संगीत प्रोत्साहक दयानंद वत्स को सम के संस्थापक अध्यक्ष पंडित विजय शंकर मिश्र ने शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन सम के संस्थापक अध्यक्ष, प्रतिष्ठित संगीतकार पण्डित विजय शंकर मिश्र ने किया।