मतदाताओं को जागरूक करने और आजादी के महानायकों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम

 72 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी और 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के उपलक्ष्य में 24 जनवरी 2021को ढाई बजे राम-जानकी संस्थान, आरजेएस द्वारा टीजेएपीएस केबीएसके, हुगली पश्चिम बंगाल के सहयोग से एमसीडी के पूर्व निदेशक दीप माथुर के सानिध्य में “देश के मतदाता : भारत के भाग्य विधाता” विषय पर आरजेएस राष्ट्रीय वेबीनार में परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। इसमें आजादी के महानायकों, जिनके नाम पर आरजेएस फैमिली के  भेंटकर्ताओं ने आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2021 घोषित किया उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी जाएगी।

  111 वें ऑनलाइन बैठक में आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि 25 राज्यों से जुड़ी आरजेएस फैमिली सहित तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र(टीजेएपीएस केबीएसके,गेंटेगोरी(धनियाकली) हुगली, पश्चिम बंगाल के सदस्यों की भी भागीदारी होगी । इसमें आरजेएस मीडिया स्टार डेली डायरी न्यूज़ का तकनीकी सहयोग रहेगा। आरजेएस फैमिली के साथ लाईव एफबी प्रोग्राम में श्री मन्ना ने बताया कि इस परिचर्चा में दूरदर्शन न्यूज़ में उपनिदेशक व वरिष्ठ पत्रकार मणिकांत ठाकुर, लेखक व वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह, पूर्व संपादक (आरएसटीवी), भारतीय मतदाता संगठन और टी.टी. लिमिटेड के चेयरमैन लेखक  जैन, वरिष्ठ मीडिया कर्मी व मोटिवेशनल गुरु पार्थ सारथि थपलियाल, मेजर प्रदीप खरे वेटरन व लेखक-मोटिवेशनल बुक्स , लेखिका व पत्रकार रिंकल शर्मा,टीवी -स्टेज एंकर आरजे तपस्या और सोमेन कोले सचिव- टीजेएपीएस केबीएसके , हुगली पश्चिम बंगाल आदि भाग लेंगे।

दूसरे सत्र में विशेषज्ञ ,प्रतिभागियों के सवालों का जवाब देंगे। 18 जनवरी से ऑनलाइन मतदाता जागरूकता अभियान-प्रश्नोतरी चलाया गया। 18जनवरी की प्रश्नोत्तरी में रिंकल शर्मा,पूनम सिंह और मोहित अग्रवाल आगे रहे वहीं  ललित कुमार,डा.नरेंद्र टटेसर,रिंकल शर्मा,हरीश कुमार शर्मा और मोहित अग्रवाल और अपूर्व श्रीवास्तव का 19 जनवरी की प्रश्नोत्तरी में  सराहनीय प्रयास रहा। आरजेएस फैमिली ने उन्हें बधाई दी।

आरजेएस सूचना केंद्र मो. नं 9811705015 से वेबिनार में चर्चा के लिए देशभर से कुछ बुनियादी सवाल चुने जा रहे हैं, जिसे परिचर्चा में विशेषज्ञों के समक्ष रखे जाएंगे। 

23 जनवरी को आरजेएस फैमिली और फेसबुक फ्रेंड्स के साथ 112वें एफबी लाईव में भी गंभीर विषयों को उठाया जाएगा। पाठक भी इस लिंक से सायं 7 बजे जुड़ सकते हैं- https://www.facebook.com/ukmannaair

एक जनवरी 2021 से आरजेएस सकारात्मक भारत महाआंदोलन के अंतर्गत चलाई जा रही गतिविधियों का भारतीय नववर्ष नवसंवत्सर पर 13 अप्रैल 2021को समापन पर प्रमाण-पत्र वितरण किया जाएगा।