विश्व मानव एकता दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम

संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा विश्व भर में शांति, भाईचारा, प्यार ,सौहार्द और एकता का संदेश देने के लिए घोषित 20 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस की पूर्व संध्या पर आरजेएस-टीजेएपीएस केबीएसके का आजादी की अमृत गाथा के हर रविवार आरजेएस वेबिनार के अंतर्गत 35 वें राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें अतिथियों का स्वागत सह-आयोजक आरजेएस ऑब्जर्वर दीप चंद्र माथुर करेंगे।

रामजानकी संस्थान(आरजेएस) नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना और तपसिल जाति आदिबासी प्रक्कटन्न सैनिक कृषि बिकाश शिल्पा केंद्र,गुंटेगेरी,पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले ने बताया की आजादी की अमृत गाथा के इस अंक में स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिनके नाम इस प्रकार हैं – रामप्रसाद बिस्मिल,अशफाक उल्ला खान,   ठाकुर रोशन सिंह,तारकनाथ दास,मजहरूल हक, सोहन सिंह भकना,पंडित गेंदालाल दीक्षित,  चौ.चरण सिंह,महावीर प्रसाद द्विवेदी, श्रीनिवास रामानुजन दिलीप कुमार और भिखारी ठाकुर। उन्होंने बताया कि वेबीनार में विविधता में एकता को चिन्हित करने और एकजुटता के महत्व के बारे में भारतीय सनातन संस्कृति” वसुधैव कुटुंबकम् पर जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रख्यात चिंतक डॉ ए के मर्चेंट,एडवोकेट मलिक गोम्बू और आचार्य प्रेम भाटिया को व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया है।आरजेएस सकारात्मक भारत आंदोलन की थीम “राष्ट्र प्रथम- भारत एक परिवार: विश्व एक घर” पर विचार विमर्श किया जाएगा।बेबीनार का संचालन आरजेएस सूचना केंद्र जमशेदपुर की प्रभारी डॉ पुष्कर बाला करेंगी जो बीडीएसएल महिला कॉलेज की उप- प्राचार्या हैं। इसमें देशभर से आमंत्रित विडियो के माध्यम से ओमप्रकाश झुनझुनवाला, ममता रानी, प्रेमप्रभा झा ,सुमन कुमारी, इशहाक खान,दीपा भूषण, रेणु श्रीवास्तव, डा नरेंद्र टटेसर,  जाकिर खान और शैलकुमारी दास आदि के विचार साझा किए जाएंगे।