नवरात्रों पूजा के दौरान समर्पण टीम ने आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग में कश्मीरी बस अड्डे के पास स्थित हनुमान मंदिर के कपडे वितरित किए | समर्पण के संस्थापक अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी संस्थान नीति आयोग से मान्यता प्राप्त है तथा पिछले लगभग दस वर्षों से आर्थिक रूप से पिछड़े हुए सभी उम्र के लोगों की बिना किसी सरकारी सहायता के मदद कर रहे हैं ! टीम के सदस्य आर्यन एवं जितेन्द्र का भी मानना है कि हमें जरुरतमंदों की सहायता करने तथा लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखकर बहुत ख़ुशी मिलती है इसीलिए उन्हें समर्पण के समाज कल्याणकारी कार्यों में सहयोग देने खास संतुष्टि प्राप्त होती है और इस सेवा भावना से युवा पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलती है !
समर्पण ने आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग में कपडे वितरित किए
October 10, 2021
better India, News-Events, Organization-NGO, Update