अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ के तत्वावधान में आज संघ के रोहिणी स्थित मुख्यालय बरवाला में संघ के राष्ट्रीय महामंत्री दयानंद वत्स की अध्यक्षता में आज 71वां सेना दिवस जोशोखरोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वत्स ने देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अपने संबोधन में श्री दयानंद वत्स ने कहा कि भारतीय सेना अपने अदम्य शौर्य, साहस और बलिदान के लिए समूचे विश्व मेंं सर्वोच्च स्थान पर है। वत्स ने कहा कि स्वतंत्र भारत के पहले कमांडर इन चीफ माननीय श्री के.एम करिअप्पा द्वारा 15 जनवरी, 1949 को अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ सर फ्रांसिस बूचर से पद भार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में हर साल 15 जनवरी को भारतवासी सेना दिवस मनाते हैं और इस दिन भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष सैनिकों का मनोबल बढाते हैं और उनको उनकी वीरता के लिए सम्मानित करते हैं।
71वें सेना दिवस पर देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
January 13, 2019
News-Events, Update








