एम.बी.एस. इंटरनेशनल स्कूल में विश्व के पहले स्पोर्ट्स विडियो सॉंग एल्बम हेतु ऑडिशन आयोजित


29 एवं 30 अक्टूबर को श्योर शॉट प्रोडक्शन द्वारा एम.बी.एस. इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-11, द्वारका में खेल-जगत पर विश्व के पहले स्पोर्ट्स विडियो सॉंग एल्बम के लिए दो दिवसीय ऑडिशन आयोजित किए गए. जिसमें मेजबान स्कूल की तीसरी-चौथी एवं पांचवी कक्षा के लगभग 350 बच्चों के चार ऑडिशन सैशन का सफल आयोजन किया गया. ऑडिशन के पहले दिन निर्णायक मण्डली में सुश्री राजलक्ष्मी कुरूप-संस्थापक द्वारका हेल्लो मॉम्स तथा फिल्म एवं टीवी सीरियल कलाकार सुंदरी नम्रता सेनानी गर्ग-मिसेज दिल्ली एन सी आर-2017 ने लगभग 200 बच्चों की लाइव परर्फोर्मांस को जज किया. वहीँ दुसरे दिन निर्णायक मण्डली में विश्व विख्यात कवियित्री डॉ. कीर्ति काले संग प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना सुश्री सपना अनिल अट्टावर ने करीब 150 बच्चों की पर्फोर्मांस को जज किया.

दोनों दिन आयोजित ऑडिशन के लिए सुश्री सविता छिल्लर-हैड प्राईमरी विभाग के नेतृव में शिक्षकों की टीम ज्योति खनिजो, सुनैना ग्रोवर, भारती गौड़, नम्रता, रितु चौहान, नरेंद्र, आरती काला, विदुषी बजाज, अन्नु भारद्वाज की देखरेख में सभी बच्चों ने बड़े गर्मजोशी के साथ भाग लिया. ऑडिशन के दौरान सुश्री इन्द्रजीत कौर की मौजदगी ने भी बच्चों का मनोबल बढाया. दोनों दिनों के आयोजित चार सेशन में निर्णायक मण्डली के चारों जजों ने द्वारका परिचय के संस्थापक संजय मिश्रा-आई टी हैड, उक्त गाने के गीतकार-निर्देशक एस. एस. डोगरा एवं सुश्री छिल्लर की संयुक्त सहमति आधार पर फाइनल राउंड के लिए कुल 125 बच्चों को चयन किया गया. विश्व विख्यात साहित्यकार डॉ. कीर्ति काले ने अपने चिरपरिचित अंदाज में एम.बी.एस.इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों समक्ष गुनगुनाई आपकी कविता “फूल चले स्कूल” पंक्तियों ने उपस्थित बच्चों, शिक्षकों एवं समस्त श्योर शॉट टीम का मन मोह लिया. दोनों दिन ऑडिशन के दौरान मंच सञ्चालन की जिम्मेदारी नवोदित पत्रकार अमित दुबे ने बखूबी निभाई तथा अमन संधू ने भी फोटोग्राफी में उल्लेखनीय योगदान दिया.


गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार-लेखक-फ़िल्मकार एस.एस. डोगरा द्वारा निर्मित-निर्देशित, अंतरार्ष्ट्रीय दिव्यांग खिलाडी हरीश चौधरी के जीवन पर आधारित “उत्तराखंडी वारियर्स” नामक फिल्म को चौथे देहरादून अंतरार्ष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आयोजक राजेश शर्मा, फ़िल्मकार विवेक वासवानी, बोलिबुड कलाकार सुरेन्द्र पाल, उत्तराखंड सरकार में केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री हरक सिंह रावत के कर कमलों द्वारा 23 सितम्बर को देहरादून में भव्य समारोह के दौरान पुरुस्कृत भी किया गया था. इसी “उत्तराखंडी वारियर्स” फिल्म के एस.एस.डोगरा द्वारा लिखित गाने “हम खेलेंगे, देश खिलेगा, बच्चा- बच्चा, यही कहेगा” को टेलीविजन की दुनिया के मशहूर गायक ऐकोम सिंह तथा प्रभात मिश्रा ने गाया है तथा संगीत “कम ओन इण्डिया बैंड” ने दिया है. इसी गाने का विडियो म्यूजिक एल्बम जल्द ही अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर लाँच होने जा रहा है.