राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 150वी जयंती के अवसर पर श्री ज्ञान गंगोत्री विकास संस्था (अखिल भारतीय गैर सरकारी संगठन) एवं राजकीय सह-शिक्षा माध्यमिक विधालय, बिंदापुर पॉकेट 3 के प्रधानाचार्य श्री राजेंदर प्रसाद जी के संयुक्त तत्वाधान में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक स्वच्छता अभियान के तहत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया| जो राजापुरी, बिंदापुर के कई क्षेत्रों से निकाली गयी|
रैली में पोलीथिन न उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया, जिसमे भारी संख्या में छात्र-छात्राओं, अध्यापक एवं अध्यापिकाओं और संस्था के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया और जगह-जगह पड़े प्लास्टिक के कचरे को साफ़ किया| इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक महासचिव भाई बी. के . सिंह ने स्वंय झाड़ू लगा कर पार्क और सड़क को साफ़ किया और कहा कि स्वच्छता के प्रति पहले हम को स्वंय को स्वच्छ बनाना पड़ेगा, तब जाके हम प्रधानमन्त्री जी के स्वच्छ भारत, सुंदर भारत, प्लास्टिक मुक्त भारत और पर्यावरण को सुंदर बनाने में योगदान कर सकते है|
इसी कड़ी में संस्था के कार्यालय बी-70 मधु विहार में भी एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया| जिसमे सभी लोगो ने एक शपथ लिया की आज से हम लोग पोलोथिन का उपयोग नही करेंगे और न नही करने देंगे| मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि माननीय संपादक महोदय इस खबर को प्रकाशित करने में अपना योगदान देंगे|