Sweet memories of Eid-ul-Fitar

आज की ईद ता जिन्दगी यादगार रहेगी 


आज सुबह-सुबह पहले अस्गर अली के घर पर ईद मनाई, जहाँ एक दुसरे को गले मिलने के बाद प्यार की शौगाद के रूप में स्वादिष्ट सेविन्याँ, पुलाव का बखूबी लुफ्त उठाया। यहाँ पर अन्य मित्रों संजय, मुकेश भाई, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर तुलसी, मीडिया हस्ती अख्तर खान, रविंदर डोगरा व मन्नू भाई से भी मुलाकात हुई।
(L-R: Mr. Sanjay, Mr.Tulsi, Mr.Akhtar Khan, Mr.Mukesh Singh, Mr.Asgar Ali, Mr.S.S.Dogra,
 Mr.Ravinder & Mr.Mannu Photo: Virender)
यारों दोस्तों में बातचीत के आलावा गाने भी गाए, गौर फ़रमाए “हम है राही प्यार के हम से कुछ ना बोलिए, जो भी प्यार से मिला हम उसी के हो लिए”

उसी वक्त एक और मित्र भाई रियाज़ सिद्दीकी-डीडी उर्दू दूरदर्शन के कार्यक्रम अधिशाषी जी का फोन से बुलावा आ गया. आज की ईद वास्तव में बहुत यादगार हो गई जब हम सिद्दीकी जी के घर पहुंचे। वहां उनकी बेगम शमीना(राज्य सभा टी वी में बतौर एंकर) से भी मुलाकात हुई. दोनों मीडिया हस्तियों के साथ दिल से दिल की बातें बयां हुई। यहाँ मीठी सेवियों के आलावा मजेदार बिरयानी का भी स्वाद चखने का मौका मिला.


एक शेर आपकी नज़र “हममें तुममें जो करार था, तुम्हे याद हो कि ना याद हो, वादा यानि निबाह का तुम्हे याद हो कि ना याद हो”