नई दिल्ली: 24 जनवरी,2020 को तारे जमीन फाउंडेशन ने सहोद्य सीनियर सैकंडरी स्कूल, सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया में पांच सौ से भी अधिक स्कूली छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान उपयोग किए जाने वाले निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किए. इससे पहले राम मनोहर लोहिया की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. हरजीत कौर ने उक्त स्कूली छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन को कैसे प्रयोग करना चाहिए उसके बारे में अति महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. तारे जमीन फाउंडेशन के संस्थापक विसिकेशन शॉ ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि आई.पी.एस अधिकारी एवं पंचायत राज्य मंत्रालय में सयुंक्त सचिव संजीव पाट जोशी का पुष्प-माला से स्वागत किया.
इस मौके पर कार्यक्रम के प्रायोजक बैंक ऑफ़ बड़ोदा की चार शाखाओं के शाखा प्रबंधक साकेत से डी.के.झा, सुरभि, सफदरजंग एन्क्लेव से गीता चाकी, आशिमा, मालविया नगर से मैत्री, जी.जी. आजम, मुनिरका से राजीव कुमार फोगला, अक्षय ओझा, मिनाकेतन सामल, गौतम नायक, पनाचानल आदि भी मौजूद थे. कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ चंद्रमणि ब्रहमदत ने किया. वहीँ कार्यक्रम के अंत में फाउंडेशन की कार्यकारी सदस्या रीटा पात्रा ने सभी अतिथियों, प्रायोजकों, मेजबान स्कूल प्रबंधक मंडल, स्कूली छात्राओं का सफल आयोजन के लिए आभार प्रकट किया.