विश ए स्माइल संस्था द्वारा कैरियर काउंसिलिंग विषय पर विश्वविधालय छात्रों के लिए एक सेमीनार का आयोजन किया

विश ए स्माइल संस्था द्वारा  गुरुग्राम विश्वविधालय, गुरुग्राम में कैरियर काउंसिलिंग  विषय पर विश्वविधालय छात्रों के लिए एक सेमीनार का आयोजन किया गया| इस सेमीनार में वक्ता के तौर पर  प्रोफेसर कुलविंदर सिंह , संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष राजिंदर सिंह अरोरा तथा संस्थापक रवनीत सिंह अरोरा सेमीनार में उपस्थित    रहे| विश्वविधालय की और से डॉक्टर गुंजन मलिक मिनोचा ने प्रोग्राम का सफल संचालन  किया| कार्यक्रम की शुरुआत में डॉक्टर गुंजन मलिक मिनोचा ने सारे अतिथियों का परिचय दिया|  इसके  बाद सब का सम्मान किया गया | प्रोफेसर कुलविंदर सिंह ने छात्रों को इंटरव्यू स्किल्स , टाइम मैनेजमेंट और अपने लक्ष्य पर कैसे ध्यान दें , इन विषयों पर विस्तार में उदाहरणों के साथ समझाया |  उन्होंने अपने व्याख्यान में  ज़िन्दगी से जुड़े अनुभवों के साथ हर बात समझाई और इस  दौरान छात्रों से प्रश्न भी पूछते रहे| प्रोग्राम के आखिरी सत्र में छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए गए | अंत में गुरुग्राम विश्विधालय की ओर से डॉक्टर अमन, डीन छात्र कल्याण संघ ने संस्था के अतिथितियों को  सम्मानित  किया| सेमीनार में आये छात्रों और सभी मेहमानों को  धन्यवाद दिया | विश ए स्माइल संस्था के अध्यक्ष राजिंदर सिंह अरोरा ने विश्वविधालय   और वक्ता प्रोफेसर कुलविंदर सिंह जी को संस्था की ओर से  सहयोग  के लिए समृति चिन्ह भेंट किया|