आईएएस टॉपर शुभम कुमार आजादी की अमृत गाथा-22 मेंआरजेएस फैमिली व विद्यार्थियों को बताएंगे सफलता के गुर

साइबर सुरक्षा और ऑनलाइन शिक्षा के महत्व को समझते हुए राम जानकी संस्थान नई दिल्ली और तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्पा केंद्र,गुंटेगेरी, हुगली,पश्चिम बंगाल ने आगामी रविवार 31 अक्टूबर 2021को आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन दिल्ली स्थित मुनि इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से आयोजित किया गया है।

इसमें आरजेएस फेमली से जुड़े लोगों के अलावा भारी संख्या में देशभर से विद्यार्थीगण और आरजेएस पाॅजिटिव स्पीकर्स भी जुड़ेंगे।Join Zoom Meeting-31अक्टूबर 11am.


Meeting ID: 852 0465 4773Passcode: 441902

 सकारात्मक भारत आंदोलन,आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना और टीजेएपीएस केबीएसके के सचिव सोमेन कोले ने बताया कि वेबिनार के मुख्य अतिथि आईएएस टॉपर और आईआईटीयन शुभम कुमार हैं और अध्यक्षीय संबोधन अंतर्राष्ट्रीय साइबर लाॅ विशेषज्ञ और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट डा. पवन दुग्गल देंगे। भारत सरकार के पूर्व आईटी अधिकारी PIU- JNNURM निखिलेश मिश्रा मुख्य वक्ता हैं।कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष कन्ज्यूमर ऐक्टिविस्ट प्रो.बिजाॅन मिश्रा ओपनिंग रिमार्क्स देंगे और जाने-माने इनोवेटिव एजुकेटर और शिक्षाविद्  डा.अशोक कुमार ठाकुर अतिथियों का स्वागत करेंगे।

आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या डा.अभिलाषा गौतम वेबिनार का संचालन करेंगी।आरजेएस ऑब्जर्वर दीप माथुर ने बताया कि आजादी की अमृत गाथा के 22 वें अंक में श्रीमती इंदिरा गांधी,सरदार पटेल , बहादुर शाह ज़फ़र,आचार्य नरेंद्र देव ,कमलादेवी चट्टोपाध्याय,दयानंद सरस्वती ,होमी जहांगीर भाभा, मुंशी प्रेमचंद और गणेश शंकर विद्यार्थी को श्रद्धांजलि दी जाएगी।  सकारात्मक भारत आंदोलन के संयोजक उदय मन्ना ने बताया कि आरजेएस की अमृत गाथा का अगला वेबिनार रविवार 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस और 14 नवंबर को राष्ट्रीय बाल दिवस पर  आयोजित होगा जबकि उदय मन्ना फेसबुक लाईव शो महापर्व छठ पर 10 नवंबर को होगा।