संस्था (नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनिज़शन) द्वारा आयोजित कल्चरल कार्यकर्म “जश्न ए आजादी” में मेरे नए ग़ज़ल संग्रह “तो ज़िन्दगी संवर गयी” का विमोचन किया गया | कार्यक्रम में मेरे उस्ताद ए मोहतरम जनाब सर्वत जमाल साहिब और विशिष्ट अतिथि के तौर पर मशहूर शायर जनाब मलिकज़ादा जावेद साहिब, सिंडिकेट बैंक के डायरेक्टर जनाब सुनील वशिष्ट साहिब, अंतर्राष्ट्रीय कत्थक नृत्यांगना अनु सिन्हा साहिबा ने शिरकत की और इस कार्यकर्म की अध्यक्षता जनाब सीमाब सुल्तान पूरी साहिब ने की और मंच संचालन मशहूर शायर जनाब मारूफ रायबरेलवी साहिब ने बहुत ही खूबसूरत अंदाज़ में किया!
कार्यक्रम के दुसरे सत्र में मशहूर ग़ज़ल गायक जनाब पंकज जैसवानी साहिब ने दिलदार देहलवी की ग़ज़लों को अपनी खूबसूरत और मखमली आवाज़ और में जब पेश किया तो श्रोताओं की तालिओं से हाल गूंजता रहा और लोग वाह वाह करते रहे |
इस प्रोग्राम जाने मानी हस्तियों ने शिरकत की जिसमे मेरे ख़ास दोस्त जनाब कमर बदरपुरी साहिब, श्रीमती कमला सिंह ज़ीनत,सिराज तालिब साहिब, राजीव रिआज़ साहिब, हबीब सैफ़ी साहिब,जावेब अब्बासी साहिब,राम लोचन साहिब,अनिल मीत साहिब, राम किशोर उपाधय साहिब, त्रिभुवन कौल साहिब ,जगदीश मीणा साहिब, ए.एस खान अली साहिब, परमजीत सिंह परम, डा. गुरविंदर सिंह बांगा, सीए आई. पी. पसरीचा, अनीस खान अधिवक्ता, संजय शर्मा अधिवक्ता , हरीश भाटिआ अधिवक्ता, अनिल वर्मा अधिवक्ता, अनिल अरोरा अधिवक्ता, सरदीप सिंह गीतकार, मुहम्मद अनस फ़ैज़ी साहिब, भी शामिल थे |