चौथा विजय सैनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
नई दिल्ली : 21 जनवरी, 20 22: जी.एस.हैरी क्रिकेट एकेडमी द्वारा चौथा (अंडर-17) विजय सैनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट रानी बाग में शुरू हो गया | एकेडमी के संस्थापाक गुरप्रीत सिंह हैरी ने बताया कि इस बार आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पत्रकार-लेखक असिस्टेंट प्रोफ़ेसर सुरेन्द्र सिंह डोगरा ने किया-जो स्वयं अस्सी के दशक में दिल्ली राज्य स्तर पर क्रिकेट भी खेल चुके हैं | इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर विजय सैनी जी की आत्मा शांति हेतु मौन रखा गया | बतौर मुख्यातिथि डोगरा ने अपने सम्बोधन में उपस्थित नवोदित क्रिकेट खिलाडियों को जीवन में खेलों की महत्वता पर प्रकाश डाला | उन्होंने बताया कि जीवन में खेलों से जुड़ा व्यक्ति किसी भी विपरीत स्थिति या क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है | उन्होंने महान क्रिकेटर गावस्कर, कपिल, सचिन, रवि शास्त्री के अनुशाषित एवं प्रेरक व्यतित्व का उल्लेख किया | भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री से साक्षात्कार दौरान “अपने पेरेंट्स तथा गुरुओं का सम्मान करें” तथा 1983 विश्व विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य कीर्ति आजाद संग इंटरव्यू में “हम पैसे के लिए नहीं देश के लिए खेले” आदि प्रसंगों का उल्लेख करते हुए निजी अनुभव साझा किए | इस अवसर पर, डीडीसीए अंपायर शशि शर्मा के साथ गुरप्रीत हैरी ने डोगरा को उनकी लेखनी को खेल-विकास दिशा में निरंतर प्रयासों के लिए शाल, टी-शर्ट एवं ट्राफी से सम्मानित भी किया | उक्त टूर्नामेंट के आयोजक 54 वर्षीय गुरप्रीत सिंह हैरी पिछले 22 वर्षों से क्रिकेट खेल एवं खिलाड़ियों के विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे हैं। हैरी इस दौरान 60 से अधिक टूर्नामेंट आयोजित कर चुके हैं | वे क्रिकेट के ऐसे कोच हैं जो स्वयं आज भी साल की उम्र में खुद क्रिकेट खेलते हैं। और यही कारण है कि उनकी अकैडमी में कोरोना-कॉल में भी सैकड़ों लड़के-लड़कियां क्रिकेट की ट्रेनिंग ही नहीं बल्कि क्रिकेट टूर्नामेंटों के माध्यम से अपने क्रिकेट के उज्जवल भविष्य के लिए दिन रात तैयारी में जुटे हैं । गौरतलब है कि हैरी ने 50 प्लस क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी हैं । वे स्वयं राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर भारत की टीम से बतौर हरफनमौला खिलाड़ी की हैसियत से अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ भी क्रिकेट खेलते रहे हैं। हैरी जी द्वारा तैयार अनेक क्रिकेटर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पर नाम रोशन करने में कामयाब हो रहे हैं।
खेलों से जुड़ा व्यक्ति प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है-एस.एस.डोगरा
January 21, 2022
News-Events