गौरवशाली परम श्री मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड -2015 से पत्रकार, खिलाडी व् कलाकार सम्मानित हुए

आल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा प्रतेयक वर्ष की भांति, छठे संस्करण के तहत, इस बार , परम श्री मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड का सफल आयोजन 29 मई को इंडिया इस्लामिक सेंटर में हुआ. एसोसिएशन के संस्थापक, परमश्री मीडिया अवार्ड के आयोजक व् वरिष्ठ पत्रकार श्री वी. के. शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह पुरुस्कार भारतीय समाज में अपने अपने क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए चुनिन्दा मीडियाकर्मियों, समाज सेवियों, विख्यात कलाकारों, अंतर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाडियों को हर वर्ष प्रदान किया जाता है. शर्मा जी ने बताया क़ि इस बार छठे संस्करण का आयोजन भव्य रूप से किया गया  जिसके तहत देश के महानतम हॉकी खिलाडी मेजर ध्यान चंद(मरणोपरांत) को भारतीय हॉकी को विश्व भर में अनोखी पहचान दिलाने में विशेष योगदान के लिए परमश्री सम्मान से सम्मानित किया गया. यह सम्पूर्ण देश के लिए गौरव का विषय है कि पूरा देश इस सर्वकालीन खिलाडी को उनके योगदान के लिए हमेशा याद रखेगा..

गौरतलब है कि इस सम्मान को उन्ही के सुपुत्र पूर्व ओलिंपियन तथा सन 1975 में विश्व कप विजेता टीम के मुख्य सदस्य श्री अशोक ध्यान चन्द ग्रहण किया. इस पुरुस्कार समारोह में फलस्तीन के राजदूत अदनान अबू अल्हैजा एवं मंत्री सलेह फ्हेइद मोहम्मद ने भी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे जिन्हें एसोसिएशन की तरफ से अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार सम्मानित किया. इसी समारोह में महिला भारतोलक कुंजा रानी देवी (सी.आर.पी.एफ. में डी आई. जी. पद पर कार्यरत), अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तैराक श्री खजान सिंह, बॉलीवुड स्टार शिव कुमार  सहित, मिडिया कर्मियों में नवभारत टाइम्स के आदेश भाटी, कपिल शर्मा-दिल्ली आज तक, हेमंत शर्मा-वेन इंटरनेशनल न्यूज़, खेल पत्रकार एस.एस.डोगरा, नरेंद्र भंडारी-जनसत्ता, संजय सिन्हा-पत्रकार मुंबई, अरुण शर्मा (लक्की हिन्दुस्तानी) सोशल मीडिया, फिल्म उद्योग के जन संपर्क अधिकारी -शैलेश गिरी, कुम्देश यादव-मुख्य संपादक, दैनिक सवेरा-उत्तरप्रदेश, आर.जे. रौनक-(93.5 एफ एम) व आर. जे. राहुल (104.8 एफ एम), रेडियो नॉएडा के ब्रह्म प्रकाश यादव, दैनिक जागरण के मुख्य संपादक व् वरिष्ठ पत्रकार नवीन गौतम, बॉलीवुड स्टार कलाकार शिवा कुमार आदि को भी अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ठ योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया.
इस गौरवशाली सम्मान समारोह में भोजपुरी सम्राट गायक व सांसद मनोज तिवारी, मशहूर पंजाबी गायक शंकर साहनी, बिहार के सांसद अश्वनी चौबे, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त जी.वी. कृष्णमूर्ति, दिल्ल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और राष्ट्रीय समाचार पत्र चौथी दुनिया के मुख्य संपादक संतोष भारतीय विशेष रूप से अतिथि के रूप उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे. आयोजक मण्डली के दुष्यंत प्रताप सिंह व पंकज शर्मा जी ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान ही वरिष्ठ पत्रकार एस.एस.डोगरा द्वारा लिखित “एडवेंचर स्पोर्ट्स इन इंडिया” नामक कॉफ़ी टेबल बुक का विमोचन भी किया गया.