अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ के तत्वावधान में आज संघ के मुख्यालय बरवाला में संघ के राष्ट्रीय महासचिव दयानंद वत्स की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी और
स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 141वीं जयंती राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाई गयी। श्री वत्स ने कृतज्ञ राष्ट्र की और से दोनों ही महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री वत्स ने कहा कि यह भी एक सुखद संयोग ही है कि जहां सरदार पटेल को लौह पुरुष कहा जाता है वहीं इंदिरा गांधी को आयरन लेडी कहा गया। दोनों ही नेताओं ने आजीवन राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया। श्री वत्स ने कहा कि सीमा पर शहीद हो रहे सैनिकों के शव जब उनके घर आते हैं तब-तब देशवासियों को इंदिरा जी की ही याद आती है जिन्होनें पाकिस्तान के दो टुकडे करके दुनिया में भारत का मान बढाया था।
आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की 32वीं पुण्यतिथि और लौह पुरूष सरदार पटेल की 141वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित
October 31, 2016
Update