पिछले दिनो, शिखर आर्ट्स के बहुचर्चित शो, शिखर – द म्यूजिक एंड डांस टीवी शो के दिल्ली ऑडिशंस संपन्न हुए. गौरतलब है कि नए टैलेंटेड सिंगर्स और डांसर्स की तलाश में भारत के 10 शहरों में ऑडिशंस की प्रक्रिया चल रही है. दिल्ली ऑडिशंस में बेहतरीन रिस्पांस दिखाई दिया, हर उम्र के कलाकारों व् उभरती हुयी प्रतिभाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
नयी प्रतिभाओं को परखने के लिए इस बार मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री संध्या शर्मा,. प्लेबैक सिंगर श्री हर हर कुमार और बॉलीवूड एक्टरेस और प्रसिद्ध डान्सर निशा खान भी मौजूद थी. सभी जूरी मेंबर्स बेहद प्रसन्न थे, खास तौर पार उन्हें बच्चो कि परफॉरमेन्स बहुत पसंद आई, उन्होने कहा कि दिल्ली वाक़ई शानदार प्रतिभाओं से भरा हुआ है और उन्हें यहाँ आकर बहुत ख़ुशी हुयी है.शिखर आर्ट्स प्रबंधन के मुताबिक बहुत कम समय में ये शो सफलता की नित नयी पायदान चढ़ रहा है. उन्होंने कहा की शिखर आर्ट्स इस प्रोग्राम के द्वारा नए टैलेंट्स को आगे आने का बेहतरीन मौका मिला है और इस प्रोग्राम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहीम को भी हम लोग आगे ले जाने के लिए प्रयासरत हैं. गौरतलब है की दिल्ली ऑडिशंस अल लेप्स 1728 फैशन हाउस, के वी चिल्लीस रेस्टोरेंट, बी के न्यूट्रिशंस और कोको बेरी के सहयोग से आयोजित किये गए। दि आर्ट ऑफ गिविंग फॉउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष दयानंद वत्स ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाऐं देते हुज उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।