दिल्ली राज्य विधिक सेवाऐं प्राधिकरण की और.से आज राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय प्रहलादपुर बांगर में प्रधानाचार्य श्री वी.के. शर्मा की अध्यक्षता एवं शिक्षाविद लयानंद वत्स के सान्निध्य में लीगल लिट्रेसी क्लब की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
रोहिणी जिला न्यायालय} के अधिवक्ता श्री सचिन वत्स ने छात्रों को पाक्सो कानून की बारीकियों से अवगत कराते हुए उन्हें गुड टच और बैड टच के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता.पर बल दिया। उन्होने कहा कि माता पिता के अतिरिक्त यदि अन्य कोई भी परिचित और अपरिचित व्यक्ति आपको छूता है तो उसकी सूचना घर पर जरुर दें। अभिभावकों को भी बच्चे की बात तत्काल पर गौर करना चाहिए और.उसे नजर अंदाज नहीं करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री वी. के शर्मा ने छात्रों से अपील की कि वे बिना वैध लाईसेंस के वाहन सडक पर न चलाऐं इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ जाता है। शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने छात्रों से नशीली मादक दवाओं से दूर रहने का आग्रह करते हुए कहा कि नशे की लत से.उनका जीवन बरबाद हो सकता है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री वी. के शर्मा ने छात्रों से अपील की कि वे बिना वैध लाईसेंस के वाहन सडक पर न चलाऐं इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ जाता है। शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने छात्रों से नशीली मादक दवाओं से दूर रहने का आग्रह करते हुए कहा कि नशे की लत से.उनका जीवन बरबाद हो सकता है।