ऋषिकुल इंटरनेशनल स्कूल द्वारका के वार्षिकोत्सव अतुल्य भारत का आज मुख्य अतिथि मेजर जनरल श्री सुखदीप सांगवान ने स्कूल चेयरमेन श्री वेद प्रकाश टंडन की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् दयानंद वत्स के सान्निध्य में दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया। अपने संबोधन में श्री सांगवान ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए स्कूलों में बच्चों को संस्कारित और अनुशासित बनाना ही शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है। विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने स्कूल के नन्हें मुन्ने.बच्चों और उनकी शिक्षिकाओं द्वारा भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाले मनोहारी कार्यक्रमों को अनेकता में एकता, यही है भारत की विशेषता बताया। इस अवसर पर सभी मेधावी छात्र- छात्राओं को मेडल ओर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्र निर्माण के लिए बच्चों को संस्कारित और अनुशासित बनाना ही शिक्षा का उद्देश्यः मेजर जनरल सुखदीप सांगवान