प्रेमबाबू शर्मा
जीटीवी शो सारेगामापा में धूम मचाने वाली सभी प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे है। रूपाली जग्गा,जगप्रीत बाजवा,ज्योतिका,कुशल पोल,सचिन कुमार और दिल्ली कि हरजोत कौर ने अपनी गायकी से जजों के अलावा सुप्रसिद्व गायिका आशा भोंसले जी को भी प्रभावित किया। यह कड़ी पंचम दा के जन्मदिन पर उनको श्रद्वाजंलि थी। आशा जी ने सभी की तारीफ की।
शो में सुनिधि चैहान के नाम से प्रख्यात हरजोत कौर ने आशा की गायिकी के गीतों को स्वर दिया तो श्रोता झूम उठे। आशा जी ने कहा कि ‘उनकी आवाज में कशिश है,वह जो गाती है, तो मन झूमने लगता है।’ वैसे भी हरजोत को जूनियर सुनिधि चैहान की उपाधि प्रसिद्व संगीतकार साजिद वाजिद की जोडी़ साजिद भाई ने उस समय प्रदान की जब हरजोत ने शो के ओडिशन में गीत‘ हंगामा हो गया’ को स्वर देकर तहलका मचा दिया।
हरजोत कौर सारेगामापा की युवा प्रतिभागियों में से एक है। पूरे देश और विदेश से भाग लेने वाले एक लाख छब्बीस हज़ार प्रतिभागियों में से देश की जनता द्वारा चुने गये टाप बारह में अपना स्थान बनाने के बाद टाॅप आठ में अपनी जगह बना चुकी है। इस शो में हरजोत संगीतकार प्रीतम की टीम की एक प्रतिभागी है।