तापसी के फेसबुक पर हुए 5 मिलियन से ज्यादा फोल्लोवेर्स

​प्रेमबाबू शर्मा​

टॉलीवुड से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली अदाकारा तापसी पन्नू इनदिनों बेहद खुश नज़र आरही हैं।तापसी की ख़ुशी का राज़ आये दिन बढ़ रही उनकी फैन फोल्लोविंग है। बॉलीवुड में चश्मे बद्दूर और बेबी जैसी फ़िल्में कर चुकी तापसी पन्नू के फेसबुक पेज पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर बन चुके हैं। तापसी इन सब का श्रेय अपनी फिल्म बेबी को देना चाहती हैं। तापसी का मानना है फिल्म ‘बेबी’ उनके करियर में बहुत लाभदायक साबित हुई है। फिल्म के बाद से ही उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ चुकी है।

इस बारे में बताते हुए तापसी ने कहा है ‘मै खुद को भाग्यशाली मानती हूँ की मेरी इतनी तेजी से लोकप्रियता बढ़ रही हैं। मै अपने फैंस की शुक्रगुज़ार हूँ। उम्मीद करती हूँ दर्शक और मेरे फैंस इसी तरह मुझ पर अपना प्यार बरसाते रहें। मै कोशिश करुँगी की अपने फैंस को कभी निराशा न करूँ।

StatCounter - Free Web Tracker and Counter