नवज्योति इंडिया फाउंडेशन द्वारा टेक्निया ऑडिटोरियम, मधुबन चैक रोहिणी में आजीवन सहभागी निर्देशिका और वार्षिक स्मारिका विमोचन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ‘अपार इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस’के डॉयरेक्टर प्रो. अपार जैन सहित तमाम नए आजीवन सहभागियों को प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर नवज्योति इंडिया फाउंडेशन द्वारा संचालित ‘बाल गुरकुल’के बच्चों ने एक से बढ़कर एक अद्भुत एवं मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बड़ी संख्या में उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं नवज्योति इंडिया फाउंडेशन की महासचिव डॉ. किरण बेदी ने कहा कि 27 वर्ष पूर्व उन्होंने नवज्योति इंडिया फाउंडेशन रूपी जो बीज रोपा था, आज वह विशाल वटवृक्ष बन गया है। इसकी विभिन्न शाखाओं जैसे बाल शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, ग्रामीण विकास एवं कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों से लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। हम अपने आजीवन सहभागियों एवं सेवाभावी लोगों के सहयोग से दिनों-दिन इसके दायरे का विस्तार कर हैं। उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हम ‘स्वच्छ, साक्षर, समर्थ एवं संस्कारित भारत’के निर्माण में सफल होंगे।
शिक्षा, संस्कार एवं सेवा के क्षेत्र में लम्बे समय से सक्रिय ‘अपार इंडिया फाउंडेशन’के फाउंडर चेयरमैन एवं राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजकुमार जैन ने डॉ. किरण बेदी के प्रयासों को बेहद सार्थक एवं अनुकरणीय बतलाया। उन्होंने खासतौर से ‘नवज्योति बाल गुरुकुल’का जिक्र करते हुए बतलाया कि यह अपने करीब 300 केन्द्रों के माध्यम से दिल्ली के विशाल झोंपड़पट्टी क्षेत्र में बाल समुदाय में शिक्षा, संस्कार एवं कौशल आधारित नेतृत्व का विकास कर उन्हें सामुदायिक सेवा एवं राष्ट्र निर्माण में अहम भागीदार बनाने का महान कार्य कर रहा है। यह सचमुच ही उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की झोंपड़ पट्टियों में बच्चों को सदाचारक जीवन मूल्य सिखाने वाली यूनिवर्सिटी जैसा प्रयास है।
समारोह का कुशल संचालन नवज्योति के आजीवन सहभागी सीए सुशील तायल एवं सुश्री नीतू ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उद्योग-व्यापार, राजनीति एवं समाजसेवा क्षेत्र से जुड़ी हस्तियां उपस्थित रहीं। नवज्योति इंडिया फाऊंडेशन के डॉ. एस. डी. द्विवेदी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।