35 वां अन्तर्राष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला यानि आहार मेला 2020 दिल्ली के प्रगति मैदान में 3 मार्च से 7 मार्च तक आयोजित है। आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि टीम आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया ने इस मेला को अपना समर्थन दिया है। आहार मेला न केवल रोजगार से जुड़ा है बल्कि किसानों के भाग्य से भी जुड़ा है।750 स्टाॅल्स पर खाद्य प्रसंस्करण आरजेएस से जुड़ी सोयाबीन के उत्पाद बनाने वाली वेजले फूड्स ने अपने स्टॉल में आरजेएस सकारात्मक लघु बैठक की।
वेजले फूड्स के सीईओ और एमडी अमित बजाज ने कहा कि हम लगातार आहार मेले में भाग ले रहे हैं और मेला दर्शकों को फास्ट फूड और मांसाहार का विकल्प प्रस्तुत कर रहे हैं। सोयाबीन से बने हमारे नगेट्स, सीख कबाब, शामी कबाब ,रोगन जोश ,वेज चिकन ,सोया वेज चिकन, सोया वेज मटन टिक्का ,सोया नूडल्स और सोया चौप आदि शाकाहारी व्यंजन है ।आहार मेला में हमने दो नए उत्पाद उतारे हैं-प्रोटीन बाईट और टीप्रोटीन नगेट्स। रेस्टोरेंट्स चलानेवाले व्यापारियों से मेले में फीडबैक मिल रहा है।वेजले फूड्स के प्रमोटर जैनुल अली कहा कि हमारे प्रोडक्ट्स स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पौष्टिक भी हैं और स्वाद में मांसाहार का स्वाद देते हैं ।इससे जो नॉनवेज के शौकीन है वह इसे खाने के बाद संतुष्ट हो जाते हैं ,जिससे जीव हत्या में काफी कमी आ सकती है। हमारे कस्टमर गौरव खरबंदा,फैजल करीम और दीपक गांधी ने भी स्टाॅल पर विजिट किया। बैठक में कंपनी स्टाफ, मेला दर्शक और टीम आरजेएस पॉजिटिव मीडिया ने भाग लिया।