दयानंद वत्स (वरिष्ठ पत्रकार और शिक्षाविद)
वैश्विक सौंदर्य में भारत को प्रतिनिधित्व करते हुए दूनिया भर में अपने नाम का लोहा मनवाने वाली शहनाज़ हुसैन बीते कुछ माह पहले अपने दूसरे घर लंदन में थी। जहांपर उन्होंने अपने पारंपरिक व्यक्तित्व का परिचय देते हुए कुछ शीर्षतम् कार्यक्रमों में शिरकत की। “लंदन फ़ैशन वीक” और “मिसेज़ इण्डिया यू. के. 2017” में अपनीउपस्थिति दर्ज कराते हुए शहनाज़ हुसैन ने कहा कि “हिंदुस्तानी वनस्पति की विरासत आयुर्वेद, जो कई हज़ार वर्षों से हमारे प्राचीन सभ्यताओं का अंग रहा है उसी आयुर्वेदको हमने एक बंद डब्बे में दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है। भविष्य में हमने यह सपना संजो रखा है कि दुनिया के हरेक कोने तक आयुर्वेद को पहुँचाना है और जन-जनको इससे लाभान्वित कराना है।”
“लंदन फैशन वीक” में उपस्थित कई गणमान्यों की सूची में अपनी अलग छवि से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाली शहनाज़ हुसैन के साथ थे अमरजीत सिंह (उपाध्यक्ष,शहनाज़ हर्बल, युरोपियन क्षेत्र), नीलम प्रताप रूडी, स्वयं, अनिल खोसला (सीईओ, आइ. एन. आइ. एफ. डी.) और शालिनी कोच्चर।
आयुर्वेद की वैश्विक राजदूत, भारत की शहनाज़ हुसैन ने अपने लंदन दौरे के व्यस्ततम् सफ़र में भी वहां रह रहे लोगों को आयुर्वेद पर आधारित एक “नई सौगात” देने सेनही चूकी। ‘ ड्राई शैम्पू ‘, शहनाज हर्बल के सभी उत्पादों में से सबसे नवीन है जिसको पूर्णत: आयुर्वेद पर अन्वेषण करके बनाया गया है, जो ख़ास तौर परपुरुषों औरमहिलाओं के लिए है। कंपनी के बिक्री प्रस्ताव के तहत, ‘यह शैम्पू बालों को पुनः ऊर्जावान बना देता है, यह बालों को बिना पानी के धोता है, जो बालों में से तेल कोअवशोषित करके, उसको पुनः साफ, ताज़गी पूर्ण, और स्वस्थ बना देता है। यह उत्पाद लंदन के अति लोकप्रिय स्थान ‘सेल्फ्रिजेज़’ के ‘लॉयड्स फार्मेसी’ में शहनाज़ हर्बलकाउंटर पर उपलब्ध है।