एच० आर० डी० ओ० ने किया डी० एल० सी० एल० का भव्य उद्घाटन समारोह


डी० एल० सी० एल० २०१३ सीजन 3 टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह भारती कॉलेज जनकपुरी में किया गया! उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथी श्री बी० पी० सिंह (आल इंडिया वाईस चेयरमेन, नेहरु युवा केंद्र युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार), विशिष्ट अतिथि श्री विजय बहादुर मिश्रा (पूर्व डी० डी० सी० ए० कमेटी सदस्य), अन्य अतिथि श्री रविंदर भंडारी (बी० सी० सी० आइ० लेवल १ बोलिंग कोच), वेस्ट दिल्ली एन० वाई० के० कोऑर्डिनेटर श्री आजिम अंसारी, श्री जय जय राम सिंह, डी० डी० सी० ए० पेनल अम्पायर श्री आर० एस० गुप्ता, एच० आर० डी० ओ० अध्यक्ष गणेश दत्त, सहभागी डॉ० प्रेम कुमार, डॉ संजीव कुमार, श्री सतेंदर सिंह रना एवं आंध्र बैंक द्वारका के ब्रांच मेनेजर श्री की मौजूदगी में समारोह का आयोजन किया गया!

गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर डी० एल० सी० एल० 2013 टूर्नामेंट का पहला व उद्घाटन मैच सभी उपस्थित अतिथियों एवं खिलाडियों के द्वारा गाँधी जी को माल्यार्पण कर सुरुआत की गई! पहला व उद्घाटन मैच वेस्ट दिल्ली किंग्स एवं गुडगाँव गोल्ड के खेल गया! अंडर -१६ का यह मैच बहुत ही रोमांचक रहा जिसमे वेस्ट दिल्ली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुडगाँव गोल्ड को १२१ का लक्ष्य दिया! जबाबी पारी में गुडगाँव गोल्ड की टीम २० ओवर में १०३ रन पर ढेर हो गयी! वेस्ट दिल्ली किंग्स की और से तुषार भारद्वाज ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, इन्होने ४ ओवर में महज २१ रन देकर २ विकेट चटकाए! गुडगाँव गोल्ड की ओर से राजन मिश्र ने पारी को सँभालने की कोशिश की परन्तु ११वे ओवर में अपना केच देकर विकेट खो दिया!

ह्यूमन रिसर्च एंड डेवलोपमेंट(पंजीकृत) संस्था द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जो इंडियन प्रीमियर कॉरपोरेट लीग (भारतीय ट्वेंटी -20 क्रिकेट महासंघ से अधिकृत) एवं युवा एवं खेल मंत्रालय-भारत सरकार, से मान्यता प्राप्त है। विशिष्ट अतिथि श्री विजय बहादुर मिश्रा (पूर्व डी० डी० सी० ए० कमेटी सदस्य) ने अपने अभिवादन में कहा कि यह टूर्नामेंट प्रतिभाशाली बच्चो के लिए बड़ा मंच साबित होगा और इस टूर्नामेंट के प्रतिभाशाली खिलाडियों को बिदेश से इंडिया टूर पर आने वाले जूनियर क्रिकेट टीम के साथ मैच दिया जा सकता है, वही वेस्ट दिल्ली एन० वाई० के० के जिला कोऑर्डिनेटर श्री आजिम अंसारी इस मौके पर प्लेयर ऑफ़ डी सीरीज में खेल मंत्रालय भारत सरकार के ओर से प्रमाण पत्र देने कि बात कही! मुख्य अतिथी श्री बी० पी० सिंह (आल इंडिया वाईस चेयरमेन, नेहरु युवा केंद्र युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) बच्चों को संबोधित करते हुआ कहा कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने बाले खिलाडियों को युवा एवं खेल मंत्रालय की ओर से क्रिकेट किट दिया जायेगा! डी० एल० सी० एल० के उपाध्यक्ष श्री सतेंदर कुमार एवं अलोक कुमार राय ने बच्चो के बीच यूनिफार्म बितरित कर प्रोत्साहित किया! संस्था के सेक्रेटरी अनीता कुमारी एवं महिला मंडल के वाईस प्रेजिडेंट रंजू ठाकुर ने भी बच्चों को बधाई दी!