2 अक्तूबर को 47 वें योग दिवस का आयोजन छ्त्रशाल स्टेडियम में

भारतीय योग संस्थान द्वारा आगामी 2 अक्तूबर को 47 वें योग दिवस की तैयारी में पुरे द्वारका व् आसपास के इलाकों के अनेक साधक प्रयासरत हैं. गौरतलब है कि पुरे द्वारका में जीओ और जीवन दो के उद्देश्य से प्रेरित संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री अनिल कुमार गुप्ता व् सुश्री मधु गुप्ता योगा को जन-जन तक पहुँचाने में अहम् भूमिका अदा कर रहे हैं. 

द्वारका परिचय द्वारका के लोगों को योग दिवस को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. उक्त योग दिवस में भाग लेने के लिए संपर्क करें. २७९४४३२१ , ८८२६८९३५९६, ९९९९५३०३२६
StatCounter - Free Web Tracker and Counter